ऋषि बने खत्री-अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड के वरिष्ठ उप-चेयरमैन
पंजाब सरकार द्वारा अरोड़ वंश महासभा के प्रदेश चेयरमैन व अरोड़ा महासभा के जिला प्रधान ऋषि अरोड़ा को खत्री अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड का वरिष्ठ उप-चेयरमैन बनाया ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा अरोड़ वंश महासभा के प्रदेश चेयरमैन व अरोड़ा महासभा के जिला प्रधान ऋषि अरोड़ा को खत्री अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड का वरिष्ठ उप-चेयरमैन बनाया गया है। जिले की विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित किया गया। शुक्रवार को इस संबंध में आयोजित समारोह में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ऋषि अरोड़ा द्वारा समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया।
राजू खन्ना व सुनील कुमार अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऋषि अरोड़ा ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। जरूरतमंदों को राशन व दवाइयां वितरित करने के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए जाते रहे। फ्री वैक्सीन कैंप भी लगाए गए। चितराम महे व माल्टू जुल्का ने कहा कि फ्री मैट्रिमोनियल सेवा तथा स्वर्ण समाज को केंद्र सरकार से आर्थिक तौर पर आरक्षण दिलवाने में भी ऋषि अरोड़ा की अहम भूमिका रही है। अमित तनेजा व विनय अरोड़ा ने कहा कि गरीबों के लिए चलाए जा रहे कपड़ा बैंक की शुरूआत भी ऋषि अरोड़ा द्वारा की गई थी। समाज की मांग पर ही सरकार द्वारा उन्हें उक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ऋषि अरोड़ा ने खत्री व अरोड़ा बिरादरी के उत्थान को लेकर बनाई गई योजना पर चर्चा की। इस मौके पर दीपक कुमार, विजय अरोड़ा, सुनील कुमार अरोड़ा, दिनेश कुमार बिट्टा, रोहित अरोड़ा, भूपिदर सिंह मिटू सहित सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।