Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटेल कारोबार में ब्राडिंग से अपग्रेड करें प्रोडक्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Aug 2017 07:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जालंधर हमारे देश की मार्केट में कुल कारोबार का 10 प्रतिशत रिटेल के जि

    Hero Image
    रिटेल कारोबार में ब्राडिंग से अपग्रेड करें प्रोडक्ट

    जागरण संवाददाता, जालंधर

    हमारे देश की मार्केट में कुल कारोबार का 10 प्रतिशत रिटेल के जरिये होता है। मगर कुछ व्यवस्थित रिटेलर्स इसका ज्यादा लाभ पा जाते हैं। क्योंकि वे योजनाबद्ध व व्यवस्थित ढंग से अपना कारोबार चलाते हैं। ऐसे में रिटेलर्स को अपना कारोबार अपग्रेड करते रहना चाहिए। रिटेल कारोबार अपग्रेड करने के तीन तरीके हैं। इनमें ब्रांडिंग सर्वोपरि है। ब्रांडिंग के लिए विज्ञापन के जरिये उपभोक्ताओं से निरंतर जुड़ना, अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाए रखना और अपने प्रोडक्ट के लिए निरंतर बढि़या सर्विस देकर उनमें विश्वास बनाए रखना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडिसन होटल में दैनिक जागरण के शुक्रवार को रिटेल गुरु कार्यक्रम में विशेषज्ञ ताजदार अमान ने रिटेल कारोबार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के गुर दिए। उन्होंने कहा कि अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाने के लिए उपभोक्ताओं के साथ विज्ञापन के जरिये निरंतर कनेक्टविटी जरूरी है। विज्ञापन के लिए चाहे जरूरत के हिसाब से रिटेलर्स अखबार या टीवी का माध्यम चुनें। इसके अलावा अपने कारोबार में मॉडर्नाइजेशन के लिए समय-समय पर सकारात्मक बदलाव लाते रहने चाहिए और नई तकनीक का भी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते रहना चाहिए।

    रिटेल एक्सपर्ट ने बताया कि हमारे देश में 40,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार रिटेलर्स ने 2015-16 के फाइनेंशियल ईयर में किया, जो कुल कारोबार का 10 प्रतिशत बनता है। रिटेल का कारोबार इतना बड़ा है कि 8 प्रतिशत नौकरियां इसी क्षेत्र से मुहैया करवाई जा रही हैं। निरंतर बढ़ रहे शहरीकरण व युवाओं के पिछली जनरेशन के मुकाबले जल्द नौकरी करने और उनके ज्यादा खर्च करने से रिटेल का कारोबार निरंतर बढ़ते रहने की संभावना है। इससे रिटेल का कारोबार साल 2024-25 तक 60,00,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। इस कारोबार का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा पाने के लिए रिटेलर्स को अपना प्रोडक्ट ब्रांडिंग, मॉडर्नाइजेशन व नई तकनीक का उपयोग कर निरंतर अपग्रेड करते रहने जरूरी है।

    रिटेल एक्सपर्ट ने कहा कि युवा पिछली जनरेशन के मुकाबले एक दुकान पर बंधकर खरीदारी नहीं करते, बल्कि अलग-अलग दुकानें घूम कर बढि़या अनुभव के बाद ही खरीदारी करते हैं। ऐसे में रिटेल का कारोबार बढ़ने के बावजूद हर पारंपरिक रिटेलर को अपने को अपग्रेड करना अति अनिवार्य है। इसके अलावा विदेशी कंपनियों के भी रिटेल में कूदने से उनकी चुनौतियां कम नहीं हैं। क्योंकि पहले ही 51 प्रतिशत फारेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (एफडीआइ) की विदेशी कंपनियों को केंद्र ने इजाजत दे रखी है जो बढ़कर सौ प्रतिशत भी हो सकती है। यही नहीं, ऑनलाइन रिटेल भी पारंपरिक रिटेलर्स को बड़ी चुनौती दे रहा है। हालांकि ऑनलाइन रिटेल के अपने फायदे हैं, लेकिन क्वालिटी की आशंका को लेकर इसमें कई खामियां भी हैं। ऐसे में पारंपरिक रिटेलर्स अपने आप को अपग्रेड करके ही रिटेल मार्केट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

    ज्योति प्रज्ज्वलित से शुरू हुई रिटेल गुरु की शुरुआत

    रिटेल गुरु की शुरुआत रिवायत के अनुसार ज्योति प्रज्ज्वलित करके की गई। इसकी रस्म जागरण प्रकाशन लिमटेड ग्रेटर पंजाब के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर कुमार, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के महाप्रबंधक नीरज शर्मा, जीएम मार्केटिंग बीएस झाला, पंजाबी जागरण के संपादक वरिंदर सिंह वालिया, वरिष्ठ समाचार संपादक विजय गुप्ता, रीजनल मैनेजर रीटेल गुरु उदय प्रताप सिंह व एरिया मैनेजर हनीश कुमार धवन ने की। बता दें कि रिटेल गुरु के दूसरे दिन का सेशन होटल रेडिसन में ही होगा। पहला सेशन 1.00 बजे और दूसरा सेशन सायं 7.00 बजे से हुआ।