Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का हार्ट अटैक से निधन, कई दिनों से थीं अस्पताल में भर्ती

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 05:45 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व सांसद व पद्मश्री हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर (Resham Kaur Passes Away) का बुधवार दोपहर निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं तथा टैगोर अस्पताल में उपचाराधीन थी। रेशम कौर ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थी। रेशम का बुधवार दोपहर हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ

    Hero Image
    पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। सूफी गायक एवं दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं और टैगोर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका अंतिम संस्कार तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में होगा। प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी हैं। रेशम कौर के निधन की सूचना मिलते ही गायिका अमर नूरी, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, रोमी रंजन, मंगी माहल, खान साब, दीपक हंस, दलजीत समेत कई कलाकार हंसराज हंस और उनके बेटों नवराज हंस और युवराज हंस से संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner