पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का हार्ट अटैक से निधन, कई दिनों से थीं अस्पताल में भर्ती
भाजपा के पूर्व सांसद व पद्मश्री हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर (Resham Kaur Passes Away) का बुधवार दोपहर निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं तथा टैगोर अस्पताल में उपचाराधीन थी। रेशम कौर ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थी। रेशम का बुधवार दोपहर हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ

जागरण संवाददाता, जालंधर। सूफी गायक एवं दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं और टैगोर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उनका अंतिम संस्कार तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में होगा। प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी हैं। रेशम कौर के निधन की सूचना मिलते ही गायिका अमर नूरी, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, रोमी रंजन, मंगी माहल, खान साब, दीपक हंस, दलजीत समेत कई कलाकार हंसराज हंस और उनके बेटों नवराज हंस और युवराज हंस से संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।