Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का नवीनीकरण पूरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 04:01 AM (IST)

    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन 21 अक्टूबर से होगा।

    Hero Image
    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का नवीनीकरण पूरा

    जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन 21 अक्टूबर से होगा। उसमें अंतर्राष्ट्रीय ढाडी जत्था भाई तरसेम सिंह मोरांवाली व अमनदीप कौर खालसा विशेष रूप से शामिल होकर संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे। समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी ने कहा कि तीन दिन सुबह व शाम के दीवान सजाए जाएंगे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय रागी व ढाडी जत्थों के अलावा श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सुखजिदर सिंह, भाई जरनैल सिंह, भाई रविदंर सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई गुरदेव सिंह व भाई गुरप्रीत सिंह कीर्तन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे। इसी तरह भाई दविदंर सिंह सोढी, भाई जोगिदर सिंह रियाड़, भाई वरिदंर सिंह लुधियाना वाले, भाई दविंदर सिंह सोहाने वाले, भाई फतेह सिंह हजूरी रागी जत्थे के सदस्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी का उच्चारण करेंगे। कथावाचक भाई मुख्तियार सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं व सिद्धातों पर प्रकाश डालेंगे। - रात को अद्भुत छटा बिखेरी गुरु घर की इमारत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत सिंह सेठी बताते है कि गुरुद्वारा साहिब की इमारत इस तरह से डिजाइन की गई है, कि रात के समय लाइटिग अद्भुत छटा बिखेरेगी। इमारत के निर्माण के दौरान ही खास किस्म की लाइटें अटैच की गई है। - संगत के लिए वातानुकूलित हाल में लंगर

    अजीत सिंह सेठी ने कहा कि तीन दिवसीय समागम में देशभर से संगत शामिल होगी। इसके लिए संगत को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। वातानुकूलित हाल में लंगर व वैलेट पार्किंग की सुविधा दी गई है। इसी तरह बुजुर्ग संगत को घर से लेकर आने व वापस छोड़ने का प्रबंध भी किया गया है।

    कार्यक्रम की समयसारिणी

    21 अक्टूबर : सुबह 10.15 बजे व रात 9.15 बजे सजेंगे दीवान

    22 अक्टूबर : सुबह 10.15 बजे दीवान सजेंगे, दोपहर 1.30 बजे समाप्ति

    शाम : सात बजे से रात 10.15 बजे तक।

    23 अक्टूबर : सुबह 10 बजे सजेंगे दीवान व दोपहर एक बजे समाप्ति होगी