Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Trains: रेलवे आज से चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट और चलने की तारीख

    होली आने वाली है। अपने घर-गांव छोड़ बाहर रह रहे। हजारों-लाखों लोग त्योहारों पर घर जाते हैं और उनके लिए घर जाने का सबसे आसान माध्यम ट्रेन होती है। लेकिन फेस्टीवल सीजन में ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं होती। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग की बात करें तो लगभग 100 से ऊपर ही चल रही हैं। इसी बीचे रेलवे आज से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही हैं।

    By Ankit Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:54 AM (IST)
    Hero Image
    Holi Special Trains: रेलवे आज से चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। होली के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग करीब 100 से ऊपर चल रही हैं। ऐसे में रेल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इसके मद्देनजर रेलवे की तरफ से गुरुवार से स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - नई दिल्ली - शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन (04033) 22 और 29 मार्च को चलेगी।

    - शहीद कप्तान तुषार महाजन - नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (04034) 23 और 30 मार्च को चलेगी।

    - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - नई दिल्ली (04075) 24 और 31 मार्च को चलेगी।

    - नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (04076) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।

    - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी (01654) 24 और 31 मार्च 2024 को चलेगी।

    - वाराणसी - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (01653) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।

    - शहीद कप्तान तुषार महाजन - सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन (04141) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।

    - सूबेदारगंज- शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल ट्रेन (04142) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।

    - अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (05005) 20 और 27 मार्च को चलेगी।

    - गोरखपुर- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05006) 21 और 28 मार्च को चलेगी।

    - अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन (05049) 22 और 29 मार्च को चलेगी।

    - छपरा- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05050) 23 और 30 मार्च को चलेगी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजनीति के ट्रैक पर अफसरशाहों की दौड़, भाजपा-कांग्रेस से लेकर AAP और अकाली दल भी इस रेस में शामिल

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब की इस सीट से पूर्व सीएम चन्नी हो सकते हैं उम्मीदवार, बस घोषणा का इंतजार