Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Platform Ticket Price : रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट में की तीन गुना बढ़ोतरी, जानिए कितने बढ़े दाम

    By Vicky KumarEdited By: Vinay kumar
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 12:10 PM (IST)

    Platform Ticket Price फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ा दिए हैं। उत्तर रेलवे ने ए-वन कैटेगरी के रेलवे स्टेशनो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Platform Ticket Price : रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी की है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Platform Ticket Price उत्तर रेलवे ने त्योहारों के चलते स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ के चलते बड़ा फैसला किया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के अधीन आते 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ा दिए है। 10 रुपये में बिकने वाला प्लेटफार्म टिकट का रेट अब 30 रुपये कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे ने ए-वन कैटेगरी के रेलवे स्टेशनों पर यह रेट बढ़ाए है। 23 अक्तूबर से 6 नवंबर तक यह रेट बढ़ाए गए है। फिरोजपुर डिवीजन के अधीन आते लुधियाना, जालंधर शहर, अमृतसर, जम्मू तवी, श्री वैष्णों देवी कटरा, जालंधर कैंट, ब्यास, फगवाड़ा, उधमपुर, पठानकोट, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर यह रेट बढ़ा दिए गए है।

    फिरोजपुर डिवीजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल का कहना है कि दीवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिसके चलते रेलवे को यह फैसला करना पड़ा है। भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए है।

    उल्लेखनीय है कि रेलवे की तरफ से इससे पहले भी प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए थे। कोरोना के बाद जब ट्रेने शुरु की गई तो स्टेशनों पर भीड़ न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर अगस्त 2020 में प्लेटफार्म टिकट का रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।