Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर के यात्रीगण ट्रेनों की स्थिति देख ही यात्रा का प्लान बनाएं, खराब मौसम से अभी भी कई ट्रेनें हैं रद

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:13 AM (IST)

    जालंधर में दिन प्रतिदिन खराब होते मौसम का असर ट्रेनों पर पड़ने लग पड़ा है। रेलवे की तरफ से अभी भी कई ट्रेनों को रद रखा हुआ है और कई ट्रेनों में देरी से आने का सिलसिला चल रहा है।

    Hero Image
    जालंधर में दिन प्रतिदिन खराब होते मौसम का असर ट्रेनों पर पड़ने लग पड़ा है।

    जालंधर, जेएनएन। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। दिन प्रतिदिन खराब होते मौसम का असर ट्रेनों पर पड़ने लग पड़ा है। रेलवे की तरफ से अभी भी कई ट्रेनों को रद रखा हुआ है और कई ट्रेनों में देरी से आने का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में ठंड की वजह से घंटों तक स्टेशन पर न बैठना पड़े। इसके लिए अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य चैक करें। इसके लिए आप रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर भी संपर्क कर सकते हैं यां फिर आपके पास एंड्रायड फोन है तो उससे आइआरसीटीसी की साइट्स से निरंतर ट्रेनों की अपडेट स्थिति को देख सकते हैं। उसी हिसाब से घर से निकलें व अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें अभी रद हैं

    रेलवे की तरफ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 04679 को पांच जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 04677 को छह फरवरी, सरवोदया स्पेशल ट्रेन 04675 को दो जनवरी, सरवोदया स्पेशल ट्रेन 04676 को 31 जनवरी, स्वराज स्पेशल ट्रेन 04671 को एक जनवरी, जामनगर स्पेशल ट्रेन 04680 को तीन जनवरी, हापा सूपरफास्ट स्पेशल 04678 को चार जनवरी तक रद किया गया है।

    यह ट्रेनें देरी से चली

    नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस 02925 ट्रेन शाम 6.40 पर जालंधर पहुंचेगी और यह ट्रेन आगे ब्यास से बाया तरनतारन चलेगी। इसी तरह से छत्तीसगढ़ 08237 स्पेशल ट्रेन अंबाला तक ही आएगी। इसके अलावा जालंधर व जालंधर कैंट स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें देरी से चली। दिल्ली से अमृतसर आने वाली गोल्डन टेंपल 02903 एक घंटा, जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 01449 सवा दो घंटे, पूजा एक्सप्रेस 02421 और बेगमपुरा एक्सप्रेस 02237 करीब आधा घंटा देरी से आई।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें