Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसान आंदोलन के कारण रफ्तार नहीं पकड़ रहे रेल के पहिये

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 02:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता जालंधर किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने ट्रेनों के रद रहने की तिथियों

    Hero Image
    किसान आंदोलन के कारण रफ्तार नहीं पकड़ रहे रेल के पहिये

    जागरण संवाददाता, जालंधर : किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने ट्रेनों के रद रहने की तिथियों को बढ़ा दिया है। अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 09612, दरभंगा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 5612 को आठ जनवरी, इसी तरह से अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 08238 दस जनवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस 02054, अमृतसर जयनगर 04674, अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस 09614, अमृतसर दिबडूगढ एक्सप्रेस 05934, अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 02386 और फिरोजपुर कैंट धनबाद एक्सप्रेस 03308 को धुंध के कारण रद किया है। नादेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 02716 को छह जनवरी को नई दिल्ली तक ही चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें अभी ब्यास-तरनतारन-अमृतसर ही चल रही

    अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 02904, अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 04650/74 को जालंधर से ब्यास, ब्यास से तरनतारन, तरनतारन से अमृतसर के लिए सिगल रूट पर ही चलाया जा रहा है। यह लाइन सिगल होने के कारण उसी लाइन से वापस आ रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सिगल लाइन पर अतिरिक्त ट्रेनों का लोड नहीं डाला जा सकता है। इससे पहले भी रेल सेवाएं बाधित हो चुकी हैं।

    पहले कोरोना, फिर किसान आंदोलन और अब धुंध बनी समस्या

    कोरोना काल के दौरान रेल सेवाएं पूरी तरह बंद थी, जिससे करोड़ों का नुकसान रेलवे को उठाना पड़ा। उसके बाद किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं बाधित हुई। किसान आंदोलन अभी जारी है वहीं, अब धुंध के कारण भी रेल बाधित हो रही है। इससे दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं रेलवे अधिकारियों के अनुसार हालात समान्य होने पर रेल सेवाएं दुरुस्त कर दी जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी।