Punjab Terrorist Arrest: आतंकी तीन दिन से खडूर साहिब में लिए हुए थे पनाह, पाक में बैठे लखबीर रोडे से निकला कनेक्शन
पकड़े गए आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा राजा संदीप सिंह उर्फ काला और गुरप्रीत सिंह रंधावा के तार पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आइएसवाइएफ) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के साथ जुड़े हैं। उसके इशारे पर वे पंजाब को दहलाना चाहते हैं।

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पुलिस थाना वैरोवाल के गांव नागोके घराट के पास लांसर कार में सवार तीन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस ने एक सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से आए ड्रोन के मामले की जांच शुरू कर दी है। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि ड्रोन से तरनतारन जिले में हाल ही में विस्फोटक सामग्री, असलहा और मादक पदार्थों की खेप यहां पहुंची है।
कार में पकड़े गए आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा राजा, संदीप सिंह उर्फ काला और गुरप्रीत सिंह रंधावा के तार पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आइएसवाइएफ) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के साथ जुड़े हैं। पकड़े गए तीनों आतंकियों ने तीन दिन से खडूर साहिब क्षेत्र में पनाह ली हुई थी। वहीं ए कैटेगरी के गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का नाम भी इस माड्यूल से जुड़ने लगा है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो रोडे और रिंदा मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए वे युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
आठ मई को पकड़ी विस्फोटक सामग्री की तरह है यह आइईडी
जम्मू-कश्मीर राजस्थान हाईवे पर स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआं के पास आठ मई को ढाई किलो आइईडी सहित दो आतंकियों बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू निवासी गांव गुज्जरपुरा (अमृतसर), जगतार सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव खानोवाल को गिरफ्तार किया गया था। बाद में गांव अमावन वसाऊ निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन को पकड़ा गया था। इसी प्रकार की आइईडी अब गांव नागोके घराट के पास कार में सवार आतंकियों की निशानदेही पर पकड़ी गई है। वहीं 23 सितंबर, 2021 को थाना भिखीविंड के गांव भगवानपुरा के पास खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से संबंधित आतंकी मड्यूल का पर्दाफाश करते दो हैंड ग्रनेड और तीन 9 एमएम के पिस्टल, एक टिफन बम बरामद किया गया था। यह धमाके की सामग्री पाक से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी।
हथियारों के साथ भेजते हैैं नशा ताकि तस्करों को दिया जा सके लालच
अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ वाले गांवों से संबंधित नशा तस्करों को झांसे में लाने के लिए पाक बैठे लखबीर सिंह रोडे और हरविंदर सिंह रिंदा का माड्यूल काम कर रहा है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो विस्फोटक सामग्री और असलहा के साथ नशीले पदार्थ भी भेजे जा रहे हैं ताकि नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों को नशीले पदार्थ मिलने का लालच देकर उन्हें अपने काम में इस्तेमाल कर सकें। फिरोजपुर रेंज के आइजी जसकरण सिंह कहते है कि तरनतारन जिले से संबंधित एक वर्ष के दौरान जो भी विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम आदि पकड़े गए हैं, उन सभी मामलों की जांच दोबारा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।