Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल जाना हुआ आसान! जालंधर से हल्द्वानी के लिए रोजाना सुबह 7:40 पर रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 03:36 PM (IST)

    जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के काउंटर नंबर 22 से रोजाना सुबह 740 पर बस हल्द्वानी के लिए रवाना होगी। इसी तरह से हल्द्वानी से सुबह 805 बजे पर यह बस जालंधर के लिए चलेगी।

    Hero Image
    पंजाब रोडवेज ने हल्द्वानी के लिए बस सेवा शुरू की है। (फाइल फोटो)

    जालंधर, जेएनएन। किसान आंदोलन के बीच बस और ट्रेन यातायात बाधित होने से जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं अब जालंधर से उत्तराखंड जाने वालों के अच्छी खबर आई है। पंजाब रोडवेज जालंधर एक डिपो ने जालंधर से हल्द्वानी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का एलान किया है। यह बस जालंधर से अंबाला, सहारनपुर, हरिद्वार होते हल्द्वानी पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के काउंटर नंबर 22 से रोजाना सुबह 7:40 पर बस हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ करेगी। इसी तरह से हल्द्वानी से सुबह 8:05 बजे पर यह बस जालंधर के लिए रवाना हुआ करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल के करीब पड़ता है। इस वजह से हरिद्वार के यात्रियों के अलावा नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में जाने वाले पर्यटकों को भी यह बस बड़ी सुविधा देगी।

    जालंधर से हल्द्वानी का किराया 795 रुपये

    उन्होंने कहा कि जालंधर से हल्द्वानी तक के लिए प्रति यात्री किराया 795 रुपये निर्धारित किया गया है। फिलहाल पंजाब रोडवेज की तरफ से जालंधर-हल्द्वानी रूट पर साधारण बस का ही संचालन किया जाएगा।

    पानीपत तक ही जा रहीं दिल्ली रूट की बसें

    नवराज बातिश ने बताया कि दिल्ली रूट मंगलवार को भी बंद ही रहा है और किसान आंदोलन खत्म होने तक इस रूट के शुरू होने के आसार नहीं हैं। पंजाब रोडवेज की तरफ से मौजूदा समय में पानीपत तक की ही बस सेवा चलाई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner