ट्रांसपोर्ट मंत्री के हलके मलेरकोटला में Punjab Roadway Contract Workers का प्रदर्शन कल, जानें क्या हैं मांगें
पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की ओर से ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्तान के हलके मलेरकोटला में झंडा मार्च का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को झंडा मार्च की तैयारी के उपलक्ष्य में पंजाब रोडवेज के समस्त 18 डिपों के आगे गेट रैलियां की गई।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब रोडवेज एक्शन कमेटी तथा पनबस कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से 24 मार्च को ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्तान के हलके मलेरकोटला में झंडा मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के उपलक्ष्य में पंजाब रोडवेज के समस्त 18 डिपों के आगे गेट रैलियां की गई।
पंजाब रोडवेज जालंधर-2 डिपो के गेट पर पनबस के डिपो चेयरमैन जसवीर सिंह, प्रधान गुरप्रीत सिंह, महासचिव चनण सिंह, कर्मचारी दल के प्रधान केवल सिंह, शेड्यूल कास्ट यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह, रमनदीप सिंह ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रोडवेज को कारपोरेशन में मिलाकर लोगों को दी गई निशुल्क तथा सरकारी परिवहन सेवाएं छीनने में लगी है। पिछले कई सालों से पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब रोडवेज के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है तथा न ही रोडवेज में नई बसें डाली गई है।
उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज में बसों की संख्या 2407 से कम होकर 328 के करीब रह गई है, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से बजट सेशन में यह ऐलान किया गया है कि औरतों को निशुल्क सफर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत सारे विधायकों सांसदों एवं मंत्रियों की बसें पंजाब की सड़कों पर चलती हैं तथा वह लोगों को सहूलियत देने वाली रोडवेज को खत्म कर अपनी कमाई के साधन बढ़ा रहे हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ पंजाब रोडवेज तथा पनबस के समूह मुलाजिम 24 मार्च को पंजाब की परिवहन मंत्री के हलके मलेरकोटला में झंडा मार्च निकालेंगे, ताकि लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया जा सके।
इस मौके पर जालंधर एक डिपो से बिक्रमजीत सिंह, सुखदेव सिंह, मनजीत सिंह, कश्मीर चंद, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, सुखमिंदर सिंह, जालंधर दो डिपो से हरीश कुमार, सतपाल सिंह, दलजीत सिंह, हर केवल सिंह, रामचंद्र, सोहनलाल, चरणजीत सिंह, शम्मी कपूर, कुलदीप सिंह समेत अन्य मुलाजिम उपस्थित थे।
मुलाजिमों की मांगें
-पंजाब रोडवेज पनबस को कारपोरेशन में मर्ज न किया जाए
-रोडवेज में नई बसें शामिल की जाए
-पनबस मुलाजिमों को रोडवेज में पक्का किया जाए
-पनबसों को रोडवेज में मर्ज कर 2407 बसों का फ्लीट पूरा किया जाए
-टाइम टेबल में रोडवेज के हित में संशोधन किए जाएं
-पंजाब के अंदर चल रही नाजायज बसों के ऑपरेशन को बंद किया जाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।