Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में बत्ती गुल... बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से जनता परेशान; लुधियाना और अमृतसर में लगे चार से 12 घंटे तक कट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:52 AM (IST)

    पंजाब में 15 हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। लुधियाना और अमृतसर में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हुई। कर्मचारियों ने पावरकॉम मैनेजमेंट द्वारा एस्मा लगाने की निंदा की और 15 अगस्त को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। कर्मचारी महासंघ ने बताया कि अमृतसर में 65 प्रतिशत और पटियाला में 78 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया।

    Hero Image
    पंजाब में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से जनता परेशान (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। राज्यभर के करीब 15 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। लुधियाना और अमृतसर में चार से 12 घंटे तक बिजली कट लगे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने उन पर पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा एस्मा लगाए जाने की निंदा की और कहा है कि हड़ताल पूर्व घोषणा के अनुसार जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने 15 अगस्त को राज्यभर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है।

    कर्मचारी महासंघ चहल के प्रवक्ता मनजीत सिंह चहल ने बताया कि बार्डर जोन अमृतसर में 65 प्रतिशत, उत्तर जोन जालंधर में 62 प्रतिशत, पश्चिम जोन बठिंडा में 58 प्रतिशत, मध्य जोन लुधियाना में 54 प्रतिशत, दक्षिण जोन पटियाला में 78 प्रतिशत, रोपड़, लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांटों में 51 प्रतिशत और हाइडल पावर प्रोजेक्टों में 45 प्रतिशत बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया।

    चहल ने बताया कि कर्मचारियों और पेंशनरों ने विभिन्न कार्यालयों के समक्ष रैलियां कीं और सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों पर एसएसएम थोपने की निंदा की। एस्मा के तहत कर्मचारियों पर कार्रवाई के सवाल पर मनजीत सिंह चहल ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रहेगी।

    संगठन के प्रांतीय नेताओं ने बताया कि बीती दो जून की बैठक में मैनेजमेंट ने सहमति जताई थी कि विभिन्न सीआरए के तहत भर्ती हुए कर्मचारियों को अनुबंध अवधि का लाभ दिया जाएगा। पुरानी पेंशन की बहाली, महंगाई भत्ते की किश्तें, पेंशनरों से काटे गए 200 रुपये की बहाली और फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं का हल किया जाएगा।