Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: कैंट समेत चार विधानसभा हलकों में नए इंचार्ज लगाएगी आप, जालंधर सहित इन सीटों पर भी चल रहा मंथन

    Punjab Politics आम आदमी पार्टी जालंधर की चार विधानसभा सीटों पर हलका इंचार्ज लगाने की लगाने पर मंथन कर रही है। इनमें जालंधर कैंट शाहकोट फिल्लौर और आदमपुर विधानसभा सीट शामिल है। चारों ही हलकों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी नए शहरों को मैदान में ला सकती है

    By Jagjit Singh Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 02 Jan 2024 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    पिछले सप्ताह पिछले लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग भी हुई है

    जागरण संवाददाता, जालंधर। आम आदमी पार्टी जालंधर की चार विधानसभा सीटों पर हलका इंचार्ज लगाने की लगाने पर मंथन कर रही है। इनमें जालंधर कैंट, शाहकोट, फिल्लौर और आदमपुर विधानसभा सीट शामिल है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन चारों हलकों में पार्टी की मजबूती पर फोकस किया जा रहा है। इन चारों ही हलकों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी नए शहरों को मैदान में ला सकती है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सबसे प्रमुख जालंधर छावनी क्षेत्र है। जालंधर छावनी क्षेत्र में के मौजूदा हलका इंचार्ज सुरेंद्र सिंह सोढ़ी की जगह नए इंचार्ज लगाने की की कई दिन से बनी हुई है। हलका इंचार्ज की दौड़ में पूर्व विधायक जगबीर बराड़, चेयरपर्सन एवं पार्टी सचिव राजविंदर कौर थियारा और चेयरमैन मंगल सिंह का नाम शामिल है। वहीं सुरेंद्र सिंह सोढ़ी भी इस प्रयास में है कि हलका इंचार्ज की कुर्सी बचा लें। आम आदमी पार्टी में हलका इंचार्ज बदलने को लेकर काफी समय से एक्सरसाइज चल रही है और पिछले सप्ताह पिछले लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग भी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

    शाहकोट के हलका इंचार्ज के निधन से कुर्सी खाली

    आम आदमी पार्टी शाहकोट में भी नया हलका इंचार्ज लगाएगी। यहां के हलका इंचार्ज रतन सिंह काकड़कलां की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी। हलका इंचार्ज के लिए कई नेता जोर लगा रहे हैं। इनमें कांग्रेस के एक बड़े नेता का करीबी रिश्तेदार भी हलका इंचार्ज बनने के लिए लाबिंग कर रहा है। यह नेता पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। शाहकोट में आप का काफी अच्छा आधार है लेकिन सफलता मिलने में कहीं ना कहीं कमी रह जाती है।

    फिल्लौर में स्टीफन कलेर पर दावं खेल सकती है आप

    फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी हलका इंचार्ज बदल सकती है। यहां पर पिछले दो चुनाव रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने लड़े हैं लेकिन पार्टी को यहां सफलता नहीं मिली। ऐसे में आम आदमी पार्टी यहां पर बड़े कारोबारी एवं फिल्लौर से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अविनाश चंद्र के छोटे भाई स्टीफन कलेर पर दांव खेल सकती है। स्टीफन कलेर के पास इस समय पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी है और वह फिल्लौर में काफी समय दे रहे हैं। उनकी पत्नी बबीता कलेर आईएएस अधिकारी है जबकि बहन अनुपम कलेर पीसीएस अधिकारी हैं।-

    आदमपुर में जालंधर के नेता को कर सकते हैं सक्रिय

    आदमपुर में भी लगातार कमजोर हो रही आम आदमी पार्टी नया हलका इंचार्ज लगाने की तैयारी मेेें है। यहां पर पिछले चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को कोई खास सफलता नहीं मिली थी और अब नए हलका इंचार्ज की तलाश है। ऐसी चर्चा है कि जालंधर शहर से किसी नेता को आदमपुर की सियासत में सरगर्म किया जा सकता है। आदमपुर में पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Jalandhar History: राक्षस राजा के नाम पर पड़ा था जालंधर का नाम, कई कथाएं हैं प्रचलित; जानें क्या है खास

    यह भी पढ़ें- Hoshiarpur: मोबाइल का खेल, जेल सुरक्षा चक्कर हो चुका फेल; जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल