Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! पंजाब पुलिस का गजब कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर काट दिया चालान

    Punjab News जालंधर में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक कार सवार का हेलमेट न पहनने पर चालान काटा गया जबकि स्कूटी घर में खड़ी होने पर अवैध पार्किंग का चालान जारी कर दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। एडीसीपी ट्रैफिक ने जांच का आश्वासन दिया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 31 May 2025 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: कार में हेलमेट न पहनने पर काट दिया चालान (File Photo)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। Punjab News: एक कार सवार का हेलमेट न पहनने का चालान काटा गया, जबकि चालक ने शिकायत में कहा कि कार में हेलमेट कौन पहनता है। इसी तरह दूसरे शिकायतकर्ता ने कहा कि स्कूटी घर में खड़ी थी, बावजूद इसके अवैध पार्किंग का चालान जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत चालानों के कारण लोगों को ट्रैफिक पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि वे बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।

    पहले मामले में कार लद्देवाली के रहने वाले तजिंदर सिंह ने बताया कि वह 22 मई बुधवार दोपहर को पीएपी चौक से घर लौटा था कि उसी घर लौटने के बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि कार में हेलमेट पहनने का चालान कट गया है। इस संबंध में उसने पुलिस को शिकायत दी है।

    घर में खड़ी थी स्कूटी, कट गया चालान

    दूसरे मामले कृष्णा नगर के रहने वाले रिद्धम सहगल ने बताया कि वह 18 मई रविवार के रात करीब 7.30 बजे वह घर में परिवार सहित बैठा हुआ था और स्कूटी घर में खड़ी थी। उसे मोबाइल पर मैसेज आया कि 7:21 बजे उसका ऑनलाइन अवैध पार्किंग का चालान कट गया।

    उसने चालान को देखा तो लिखा गया कि उसकी स्कूटी वासल माल के नजदीक अवैध पार्किंग में खड़ी थी, जिस कारण चालान काटा गया है। वह घर में खड़ी हुई स्कूटी की वीडियो लेकर ट्रैफिक थाने पहुंचे, जहां उसने सारी बात ट्रैफिक पुलिस को बताई व कहा कि उसका स्कूटी घर में खड़ी थी तो अवैध पार्किंग का चालान कैसे कट गया।

    इस संबंध में शिकायत उसने ऑनलाइन सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे चालान के रद करवाने की गुहार लगाई, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला।

    चालानों को लेकर जांच की जाएगी। अवैध पार्किंग का चालान गलत नहीं हो सकता, कोई खामी हो सकती है। शिकायत का हल किया जाएगा। अगर किसी कार चालक का हेलमेट का चालान कटा है तो वह उसकी जांच करेंगे। लापरवाही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

    -गुरबाज सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक