Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में इंस्पेक्टर की गैंगस्टर लारेंस से ठिठोली, टीनू मामले में फजीहत के बाद पुलिस करवाएगी जांच

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 11:00 AM (IST)

    गैंगस्टर लारेंस को इंस्पेक्टर किक्कर सिंह जब अदालत में पेशी के लिए ले जा रहे थे तो वह गलत रास्ते की तरफ जाने लगा था। इस पर किक्कर सिंह उसकी पीठ पर हाथ मारते हुए कहा कि अदालत का रास्ता भूल गया क्या... क्या मुझे भी भूल गया?

    Hero Image
    मोगा में पेशी के दौरान गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के साथ हंसकर बात करते इंस्पेक्टर किक्कर सिंह l वीडियो ग्रैब

    जासं, मोगा/जालंधर। पंजाब के मानसा से गैंगस्टर दीपक टीनू की फरारी से फजीहत के बाद अब पंजाब पुलिस अब एक मामले में सुर्खियों में है। दरअसल, मोगा सीआइए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर किक्कर सिंह का कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ हंसी ठिठोली का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मानसा के सीआइए स्टाफ के इंचार्ज प्रितपाल पर गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने के आरोप लगे हैं। प्रितपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि टीनू अभी तक फरार है। इस मामले को लेकर पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। 

    यह था वीडियो में

    इधर, बुधवार को सीआइए स्टाफ बाघापुराना के प्रभारी त्रिलोचन सिंह हरजीत सिंह उर्फ पिंटा हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई को लुधियाना से ट्रांजिट रिमांड पर मोगा लाया गया था। वायरल वीडियो में लारेंस को इंस्पेक्टर किक्कर सिंह जब अदालत में पेशी के लिए ले जा रहे थे तो वह गलत रास्ते की तरफ जाने लगा था। इस पर किक्कर सिंह उसकी पीठ पर हाथ मारते हुए कहा कि अदालत का रास्ता भूल गया क्या... क्या मुझे भी भूल गया? इतना कह जब इंस्पेक्टर किक्कर हंसे तो लारेंस भी हंसने लगा।

    मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। एसएसपी गुलनीत खुराना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच एसपी (डी) को सौंपी है।

    लारेंस को माना जाता है सबसे खतरनाक गैंगस्टर

    गत 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी बराड़ उस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी है। दोनों का कहना था कि उन्होने अपने साथी विक्की मिदूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला को अपने शूटरों से मरवाया है। इसके बाद ही लारेंस को दिल्ली से पंजाब लाया गया है।