Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु हरसहाय से अकाली दल प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी मान पर FIR, किसानों पर जानलेवा हमला करने का आरोप

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:01 AM (IST)

    थाना सिटी पुलिस ने गुरूहरसहाय के अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी मान व उसके ड्राइवर के खिलाफ जानलेवा हमला करने के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर किसानों को गाड़ी से कुचलने और फायरिंग का आरोप है।

    Hero Image
    गुरूहरसहाय के अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी मान। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर। किसानों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास कर उन पर फायरिंग करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने गुरूहरसहाय विधानसक्षा क्षेत्र के अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी मान व उसके ड्राइवर के खिलाफ जानलेवा हमला करने के तहत मामला दर्ज किया है। बेशक इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी ना हो पाई हो, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। पुलिस ने वरदेव सिंह मान व उनके ड्राइवर गुरविंदर सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने, छीनाझपटी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में हरनेक सिंह ने आरोप लगाया कि प्रश्न करने के लिए वरदेव सिंह मान की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। तभी अकाली नेता गाड़ी पर चढ़े किसानों को घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गए और हवाई फायरिंग करके उन पर हमला करने की कोशिश की। किसानों का आरोप है कि वरदेव सिंह मान ने जिस गनमैन की वर्दी फाड़ने के उन पर आरोप लगाए हैं, वह भी पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई वीडियो सब कुछ बयां कर रही है।

    बता दें कि अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी मान बुधवार को फिरोजपुर में हरसिमरत कौर बादल की जनसभा से लौट रहे थे कि बांसी गेट के पास भारतीय किसान यूनियन (एकता डकौंदा) के सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब मान नहीं रुके और उनके ड्राइवर ने कार भगाने का प्रयास किया किसानों ने लाठी डंडों से उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। उग्र किसानों से बचने के लिए उनके ड्राइवर को हवाई फायर तक करना पड़ा था। हाथापाई में किसानों के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। उससे पहले, फिरोजपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ किसानों ने भी हरसिमरत कौर बादल का विरोध किया था।  

    यह भी पढ़ें - अमृतसर की आहूजा स्वीट्स शाप में आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट, एक्टिवा और दुकान का सारा सामान जला