पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल ही बेच रहे थे हेरोइन, साथियों के सहित हुए गिरफ्तार
जालंधर में पंजाब पुलिस के दो कॉन्स्टेबल और उनके दो साथियों को हेरोइन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल की टीम ने 11 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी जिनमें पीएपी में तैनात नवदीप सिंह और नवप्रीत सिंह शामिल हैं पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल हेरोइन बेचने के लिए कर रहे थे।

संवाद सहयोगी, जालंधर। पंजाब पुलिस शहर को नशा मुक्त बनाने का सपना दिखा रही है और युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला नशाखोरी को खत्म करने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के अपने जवान ही नशे की दलदल में फंसे हुए हैं।
बुधवार को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने थाना रामामंडी के इलाके इम्पीरियल मॉल केएफसी रेस्टोरेंट के पास हेरोइन की सप्लाई के लिए कार में बैठे दो कॉन्स्टेबल को दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुलमर्ग एवेन्यू निवासी नवदीप सिंह, राज नगर के नवप्रीत सिंह, कपूरथला के हुसैनपुर के सुख सिमरन सिंह और न्यू बेअंत नगर के अजीतपाल सिंह के रूप में हुई है।
कॉन्स्टेबल नवदीप सिंह और नवप्रीत सिंह पीएपी में तैनात हैं, जबकि उनका साथी सुख सिमरन आरपीएफ के रिटायर अधिकारी का बेटा है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर वीरवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपित गलत संगत का शिकार हो गए थे। नशे की पूर्ति के पुलिस की वर्दी की आड़ में एक साल से हेरोइन बेचने लगे थे, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हेरोइन कहां से लेकर और कहां बेचते थे। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम के एएसआइ विजय कुमार ने नाकेबंदी व गश्त के दौरान रामामंडी में मौजूद थे।
जहां उन्हें सूचना मिली पीएपी में तैनात कॉन्स्टेबल नवदीप सिंह और नवप्रीत सिंह अपने दो दोस्तों के साथ हेरोइन की सप्लाई लेने के लिए सफेद स्विफ्ट कार में सवार होकर इम्पीरियल माल केएफसी रेस्टोरेंट के पास खड़े हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने टीम सहित मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।