Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5 किलो अफीम सहित तीन अरेस्‍ट; अलग-अलग देशों में करते थे सप्लाई

    Punjab News पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पांच किलो अफीम के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने होशियारपुर से अमन को गिरफ्तार किया जो दो मोबाइल शोरूम चलाता है। यह गिरोह चार अलग-अलग देशों में भारी मात्रा में अफीम सप्लाई करते थे।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 03 Mar 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया जो कुरियर एजेंसी के माध्यम से चार देशों नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने पांच किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस रैकेट में कई लोग पिछले तीन साल से सक्रिय हैं और करीब दो क्विंटल अफीम विदेश भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि पता चला है कि जालंधर का मनीष उर्फ ​​मनी ठाकुर इस रैकेट का लीडर है और यूके में रहता है।

    आईपीएस स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि झारखंड से होशियारपुर और जालंधर के कुरियर संचालकों को अफीम भेजी जाती थी और फिर इसे विदेशों में भेजा जाता था।

    आरोपित को होशियारपुर से किया गिरफ्तार

    पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने होशियारपुर से अमन को गिरफ्तार किया, जो दो मोबाइल शोरूम चलाता है। वह झारखंड से अफीम की डिलीवरी के लिए प्वाइंट मैन था और उसने होशियारपुर में एक पॉश कॉलोनी में एक आलीशान घर बनाया है।

    यह भी पढ़ें: Jalandhar News: पोंजी स्कीम धोखाधड़ी मामले में ED का बड़ा एक्‍शन, 1.64 करोड़ की 64 संपत्तियां जब्त; दर्ज हैं कई FIR

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने जालंधर निवासी सन्नी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी अपनी कुरियर कंपनी है और वह विभिन्न वजन और मात्रा में अफीम को पैक करने का काम करता था।सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि तीसरे आरोपित होशियारपुर के टांडा निवासी शेज, जो एक कुरियर सेवा भी चलाता है, और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पांच किलो अफीम बरामद

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 5 किलो अफीम भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि ये तीनों अंतरराष्ट्रीय कुरियर सेवा के जरिए ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में अफीम भेजते थे। आईपीएस स्वपन शर्मा ने कहा कि यह गिरोह पिछले तीन वर्षों से सक्रिय है और इसमें सीधे तौर पर शामिल आठ लोगों की पहचान की गई है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब सीएम भगवंत मान ने पुलिस को दिए 410 हाईटेक वाहन, नकोदर में किया 283 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

    पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितोॆ ने पिछले तीन वर्षों में बड़ी संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुरियर सेवा की संलिप्तता की आगे की जांच चल रही है और दिल्ली में सीमा शुल्क विभाग और भारतीय डाक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।