Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मोगा-जालंधर हाईवे पर बस की बोलेरो से भीषण टक्कर, 50 से अधिक यात्री घायल, स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:32 PM (IST)

    मोगा-जालंधर हाईवे (Moga-Jalandhar Bus Accident) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर हो गई जिसमें लगभग 50 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को कस्बा धर्मकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है। गनीमत है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।

    Hero Image
    बोलेरो और पंजाब रोडवेज की बस में भीषण टक्कर, हादसे में यात्री घायल।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में मोगा-जालंधर हाईवे पर शुक्रवार को रोडवेज बस की बोलेरो से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार लगभग 50 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए कस्बा धर्मकोट के ही सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। गनीमत है कि किसी की मौत नहीं हुई है।

    तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई बस

    मौके पर पहुंचे लोगों के मुताबिक, बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था और संतुलन बिगड़ने से यह भयानक हादसा हुआ। सड़क पर एक कैंटर भी बस की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे में घायल पलविंदर कौर निवासी गांव चमके जिला फिरोजपुर, गुरप्रीत कौर निवासी मलोट, परमजीत सिंह निवासी मलोट तथा प्रमिला सैनी निवासी जालंधर को मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया है। 

    बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह बठिंडा के सिविल अस्पताल में पहुंचकर घायल मरीजों से बातचीत की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

    खबर अपडेट की जा रही है...

    यह भी पढ़ें- परिवार को सोते छोड़ सुबह 4 बजे भागी नाबालिग, PUBG की लत ने घर छोड़ने पर किया मजबूर, पिता बोले- घंटों तक गेम पर...