Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab IED Case: कुत्ते के खींचने से डिफ्यूज हुई थी एसआइ की कार में लगी आइईडी, खाने की वस्तु न होने पर वहीं छोड़ भागा लिफाफा

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुत्ते ने जब लिफाफे में लिपटी आइईडी को खींचा तो वह डिफ्यूज हो गई और धमाका होने से बच गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आइईडी से विस्फोट भी हो सकता था और ऐसा होने से रंजीत एवेन्यू में बड़ा नुकसान हो जाता।

    By DeepikaEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर में एसआइ की बोलेरो में लगाई आइईडी को खींचता कुत्ता। (वीडियो ग्रैब)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर।  Punjab IED Case: सीआइए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर (एसआइ) दिलबाग सिंह की बोलेरो कार में आइईडी लगाने के आरोप में दो आतंकियों को पंजाब पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, एसआइ दिलबाग सिंह की बोलेरो में फिट आइईडी को एक लावारिस कुत्ते ने खींचकर जमीन पर गिराया था। कुत्ते को उसमें कोई खाने की वस्तु नहीं मिली तो वह उसे वहीं छोड़कर चला गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हुई है और इसकी फुटेज बुधवार को सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुत्ते ने जब लिफाफे में लिपटी आइईडी को खींचा तो वह डिफ्यूज हो गई और धमाका होने से बच गया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आइईडी से विस्फोट भी हो सकता था और ऐसा होने से रंजीत एवेन्यू में बड़ा नुकसान हो जाता। पुलिस के अनुसार दिलबाग सिंह के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आतंकियों के भागने की फुटेज चेक की जा रही थी तो पता चला कि कुछ कुत्ते बोलेरो के पास पहुंचे थे। एक कुत्ते को लगा होगा कि बोलेरो के नीचे कुछ खाने की वस्तु रखी गई है।

    इसके बाद उसने लिफाफे में लिपटी आइईडी को खींचा तो वह नीचे गिर गई। कुत्ते ने उसे चबाने का प्रयास भी किया, परंतु खाद्य पदार्थ न होने पर वह उसे छोड़कर चला गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह जब सफाईकर्मी मंगा बोलेरो गाड़ी को साफ करने के लिए पहुंचा तो उसने लिफाफे में से कुछ तारें बाहर निकली देखीं। इसके तुरंत बाद उसने एसआइ दिलबाग सिंह को इसके बारे में सूचना दी।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab IED Case: आतंकी हरपाल और फतेहदीप आठ दिन के पुलिस रिमांड पर, एसआइ की कार में बम लगा उड़ाने की थी साजिश

    सीमा पार से भेजी गई होगी आइईडी: एडीजीपी 

    एडीजीपी आरएन ढोके ने कहा कि एसआइ की गाड़ी में लगाई गई आइईडी कुछ दिन पहले तरनतारन से बरामद आइईडी जैसी है। दोनों का संबंध पाकिस्तान से है। हो सकता है कि इसे भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने ड्रोन के जरिए ही भेजा हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है।