Punjab: 25 को वातावरण संभाल मेला, सरकारी स्कूलों के छात्र माडल्स के जरिये देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वातावरण संभाल मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्कूल स्तर से ही पर्यावरण को बिगड़ते खतरों प्रति स्तर्कता आए और वे खुद भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान डाल सके और दूसरों में भई जागृति लाने का प्रयास करें।
जासं, जालंधर। अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिकाएं निभाते हुए पर्यावरण के गिरते स्तर को बचाने में अपना योगदान डालेंगे। विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को जागरूक करने और उन्हें गतिविधियों के माध्यम से वातावरण संरक्षण के साथ जोड़ने के लिए वातावरण संभाल मेले के आयोजन किया जा रहा है। इसे 25 नवंबर को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी), पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना और गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज के सहयोग से करवाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्कूल स्तर से ही पर्यावरण को बिगड़ते खतरों प्रति स्तर्क करना है ताकि वे खुद भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें और दूसरों में भी जागृति लाने का प्रयास करें। बता दें कि विभाग की तरफ से पर्यावरण संरक्षण संबंधी लंबे समय से विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जा रही हैं, ताकि विद्यार्थियों में जागरूकता आए। इस संबंध में लेख मुकाबले, भाषण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण मुहिम भी चलाई जा रही है। जिसके तहत विद्यार्थी पौधे लगाकर उनकी संभाल भी कर रहे हैं।
राज्य स्तरीय विज्ञान माडल मुकाबला जीएनई लुधियाना कैंपस में होगा। इसमें प्रत्येक जिले से एक-एक बेहतरीन माडल को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक हजार रुपये भी दिए जाएंगे। राज्य विद्यक खोज एंड सिखलाई परिषद पंजाब के डायरेक्टर मनिंदर सिंह सरकारिया ने इस संबंध में सारे प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए संबंधी अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। इसके साथ-साथ सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों के अपने-अपने जिले से बेहतरी एक-एक माडल को इसमें शामिल करवाने को भी कहा है। ताकि इस आयोजन के उद्देश्यों को साकार किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।