पंजाब में पूर्व MP केपी के बेटे की मौत, हादसे के 72 घंटे बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने तीन जगह मारे छापे
जालंधर में मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर हुए सड़क हादसे में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत के मामले में आरोपित कपड़ा कारोबारी गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। डॉक्टरों के बोर्ड ने रिची के शव का पोस्टमार्टम किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत के मामले में 72 घंटे बाद भी आरोपित कपड़ा कारोबारी गुरशरण सिंह उर्फ प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस ने मंगलवार को जालंधर के अलावा लुधियाना व चंडीगढ़ में छापामारी की, लेकिन आरोपित हाथ न आया। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, मंगलवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने रिची के शव का पोस्टमार्टम किया और बिसरा जांच के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद प्रिंस ने अपनी क्रेटा कार धार्मिक स्थल पर खड़ी की और वहां अपने स्वजन को फोन कर बुलाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, क्योंकि हादसे में उसे भी चोटें आई थीं।
सुबह जब यह पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाला युवक पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी का बेटा है तो स्वजन ने प्रिंस को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद उसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।
आरोपी के परिजन रख रहे पुलिस की गिरफ्त से दूर
घटनाक्रम से साफ है कि प्रिंस के स्वजन लगातार उसे पुलिस की गिरफ्त से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने प्रिंस की तलाश तेज कर दी है और उसके स्वजन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह प्रिंस को पुलिस के हवाले करें।
मंगलवार देर शाम यह चर्चा थी कि प्रिंस सरेंडर कर सकता है। हालांकि देर रात तक ऐसा नहीं हुआ।उधर, विटारा गाड़ी में सवार विशु की मां सुधा कपूर ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा रहा है कि क्रेटा और फॉर्च्यूनर की टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी उनके बेटे विशु की विटारा गाड़ी से टकराई है।
ऐसे में उसके बेटे का कोई दोष नहीं, लेकिन पुलिस ने एफआइआर में उनके बेटे को भी शामिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनको अफसोस है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार की दुर्घटना में मौत हो गई, लेकिन किसी को बेवजह फंसाना भी गलत है। उन्होंने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।