Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने जताई चिंता, कहा- 'अब प्रभावित इलाकों के लिए बनानी होंगी योजनाएं'

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है जिसके लिए अल्पकालिक मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी। शिवराज चौहान ने बाढ़ की गंभीरता बढ़ाने में अवैध खनन को कारण बताया

    Hero Image
    पंजाब में बाढ़ को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने जताई चिंता (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद 'जलप्रलय' बताने वाले केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य की स्थिति को चिंताजनक बताया है।

    उन्होंने एक्स पर लिखा, बाढ़ग्रस्त इलाकों के पुनर्निमाण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है। इसके लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी।

    पंजाब से दिल्ली लौटे शिवराज ने शुक्रवार को दोहराया कि पंजाब में जलप्रलय की स्थिति है। फसलें तबाह व बर्बाद हो गई हैं। जब पानी उतरेगा तो बीमारी फैलने का खतरा सामने होगा। मरे हुए पशुओं का सुरक्षित तरीके से निकालना होगा जिससे बीमारी न फैले। खेतों में सिल्ट जमा हो गई है, उसे हटाने की योजना बनानी होगी ताकि अगली फसल पर संकट न रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौहान ने वर्तमान बाढ़ की गंभीरता बढ़ाने में अवैध खनन को कारण बताया जिससे प्रकाश सिंह बादल के मुख्यमंत्रित्व काल में मजबूत व ऊंचे किए गए सतलुज, ब्यास, रावी व घग्गर नदियों के तटबंध कमजोर पड़ गए और गांवों में पानी आ गया।

    उन्होंने संकट की घड़ी में पंजाबियों की सेवाभावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि वह प्रधानमंत्री को पंजाब के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगा।

    comedy show banner
    comedy show banner