बाढ़ में फंसे पशुओं के इलाज के लिए टीमें सक्रिय, NDRF ने साथ डेरों में पहुंचाया दवा और चारा
पशुपालन विभाग जालंधर द्वारा शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के इलाज के लिए टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों ने 28 गांवों में 110 बीमार पशुओं का इलाज किया। दरिया के अंदर बने डेरों में एनडीआरएफ की मदद से पशुओं तक दवाइयां और चारा पहुँचाया जा रहा है।

संवाद सूत्र, शाहकोट/ मलसिया। प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के इलाज और बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश तहत आज शाहकोट के सीनियर वेटरनरी अफसर डीआर अमनदीप के नेतृत्व में गठित की गई पांच टीमों की ओर से अलग-अलग बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर पशुओं का इलाज किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि बाढ़ के प्रभाव के नीचे आए करीब 28 गांवों में 110 बीमार पशुओं का इलाज किया गया।
उन्होंने बताया कि यह पशु दरिया के अंदर बने डेरों में रहते हैं तथा पशुपालन विभाग की टीमें एनडीआरएफ की टीमों के साथ किश्ती द्वारा उन तक पहुंच करके इलाज कर रही हैं।
इसके अलावा विभाग की ओर से पशुओं के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में खेती-बाड़ी विभाग की ओर से पशुओं के चारे का भी प्रबंध किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।