Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में टिकट चेकिंग से रेलवे ने वसूले 5.97 करोड़, फिरोजपुर मंडल का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 05:08 PM (IST)

    यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे रेलवे नियमानुसार कम से कम 250 रुपये जुर्माना वसूला जाता है। साथ में किराया भी देना पड़ता है। यात्रियों पर रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जाता है।

    Hero Image
    ट्रेन में टिकट चेक करते हुए रेलवे अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना किसी को भी भारी पड़ सकता है। रेलवे ने इसे लेकर चेकिंग और तेज कर दी है। रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने  टिकट चेकिंग करके राजस्व अर्जित करने में नया कीर्तिमान बनाया है। स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों ने मई के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग करके कुल 83,713 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े। इस दौरान उनसे आर्थिक दंड के तौर पर लगभग 5.97 करोड़ का राजस्व वसूला गया। टिकट चेकिंग करके मई में राजस्व अर्जित करने के मामले में यह फिरोजपुर मंडल का इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व यह कीर्तिमान अप्रैल में बना था। तब लगभग 5.21 करोड़ रुपये का राजस्व टिकट चेकिंग करके वसूला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना टिकट यात्रा पर देना पड़ता है इतना जुर्माना

    टिकट चेकिंग के दौरान यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे रेलवे नियमानुसार कम से कम 250 रुपये जुर्माना वसूला जाता है। साथ में किराया भी देना पड़ता है।

    स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर वसूले 46,500 रुपये

    मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने और उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जाती है। इसके अलावा गंदगी फैलाने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जाता है। मई में 293 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण पकड़ा और उनसे एंटी लिटरिंग एक्ट के अधीन 46,500 रुपये की वसूली की गई।

    उचित टिकट लेकर यात्रा करें यात्रीः मंडल रेल प्रबंधक

    मंडल रेल प्रबंधक डा. सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्रियों से जुर्माना वसूल करना है ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बड़े गैंगवार का खतरा, जेलों में भी खून खराबे की आशंका, पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम