Punjab Election Result 2022: पंजाब में 26 साल बाद बसपा ने खोला खाता, नवांशहर से डा. नछत्तर पाल विजेता
NawanShahr Punjab Election Result 2022 News in Hindi पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के वीरवार को घोषित किए गए नतीजों में बसपा एक मात्र सीट नवांशहर की जीतने ...और पढ़ें

मनुपाल शर्मा, जालंधर। लगभग 26 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब में एक सीट के साथ खाता खोलने में सफल रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के वीरवार को घोषित किए गए नतीजों में बसपा एक मात्र सीट नवांशहर की जीतने में सफल रही। नवांशहर विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार डा. नछत्तर पाल विजयी रहे।
शिअद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बसपा को अन्य सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। विशेषकर करतारपुर, आदमपुर और फिल्लौर में पार्टी को चुनावी नतीजों से भारी निराशा मिली है। इन तीनों सीटों के पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन चुनावी नतीजे इसके विपरीत आए। चुनावी नतीजों में बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी फगवाड़ा में 30,000 से अधिक वोट ले जाने के बावजूद हार गए। करतारपुर से पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट बलविंदर कुमार को भी हार का सामना करना पड़ा है। मतगणना से पहले एडवोकेट बलविंदर कुमार की जीत भी लगभग तय नजर आ रही थी लेकिन करतारपुर में भी आपका जादू वोटरों के सर चढ़कर बोलता नजर आया।
बसपा के पंजाब प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत को लोकप्रियता के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। पंजाब में आपका कोई काडर नहीं है। मात्र कांग्रेस और अकाली दल से लोगों की नाराजगी ने आप को वोट डलवा दिए हैं। बेनीवाल ने कहा कि हार भी कुछ सिखा कर जाती है। बहुजन समाज पार्टी नवांशहर की एक सीट के साथ अपने आप को और मजबूत बनाएगी और आगे बढ़ने का काम करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।