Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में DRM बोले- संचालित होती रहेंगी सभी स्पेशल ट्रेन, अफवाहों की तरह ध्यान न दें श्रमिक

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 05:27 PM (IST)

    फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने वीरवार को कहा कि मंडल में सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा। उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। रेलवे स्टेशन जाकर आरक्षण कार्यालय से अपनी टिकट बुक कराएं।

    Hero Image
    फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल की फाइल फोटो।

    जालंधर, जेएनएन। भारतीय रेल की तरफ से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों का संचालन यथावत जारी रहेगा। इन्हें भविष्य में रोकने की कोई योजना नहीं है। पंजाब के श्रमिक अफवाहों पर ध्यान न दें। यह बात मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने वीरवार को कही। अग्रवाल ने कहा कि रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति जारी रखने की घोषणा की  है। उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। रेलवे स्टेशन जाकर आरक्षण कार्यालय से अपनी टिकट बुक कराएं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे कोविड-19 से बचने के लिए यात्रा के दौरान मास्क पहनना, दूरी का पालन करना और साबुन से हाथ धोना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने बताया कि वर्तमान में फिरोजपुर मंडल से 67 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा, उधमपुर, जम्मूतवी, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट और फाजिल्का रेलवे स्टेशनों से किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ 37 जोड़ी अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन फिरोजपुर मंडल के प्रत्येक सेक्शन (फिरोजपुर-बठिंडा, अमृतसर-पठानकोट, पठानकोट-उधमपुर, जालंधर-फिरोजपुर, लुधियाना-फिरोजपुर, बनिहाल-बारामुल्ला, फिरोजपुर-फाजिल्का, पठानकोट-जोगिंदरनगर आदि) में यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

     

    कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए 50 रुपये किया प्लेटफार्म टिकट

    उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना, जम्मू तवी, जालंधर सिटी, उधमपुर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, ब्यास और फिरोजपुर कैंट पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये की गई है। सिर्फ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर इसकी बिक्री पर अगले आदेशों तक रोक लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें - बैशाखी पर पाकिस्तान गया सिख श्रद्धालुओं का जत्था लौटा, 630 में से 100 कोरोना संक्रमित