डिप्टी सीएम रंधावा बोले- बेअदबी और नशा तस्करी पर सरकार गंभीर, डेरा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim से पूछताछ को टीम तैयार
डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच किसी भी प्रकार का कोई टकराव नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भारतीय जनता पार्टी से पुरानी साझ जगजाहिर हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि बेअदबी और ड्रग्स तस्करी के मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के लिए टीम तैयार है। इस मामले में न तो किसी से धक्केशाही करके फंसाया जाएगा और न ही किसी आरोपित का कोई लिहाज होगा। दूसरी ओर, सीमा सुरक्षा बल को दिए गए बढ़े अधिकारों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री के कैंपस आफिस में पत्रकारों से बातचीत के मौके रविवार को उन्होंने कहा कि बेअदबी के मामले में उन्होंने अपने जमीर की आवाज पर कैबिनेट से त्याग पत्र दिया था। इस मामले में वह पूरी तरह से गंभीर हैं। रंधावा ने कहा कि किसी भी धर्म के पावन ग्रंथ की भविष्य में बेअदबी न हो, इसलिए धारा 295 के तहत 10 वर्ष की सजा का प्रविधान किया जा रहा है।
केंद्र सरकारी की ओर से पंजाब में बीएसएफ को और अधिक अधिकार देने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने आतंकवाद को खत्म किया था। पंजाब पुलिस बहुत बहादुर है। ऐसे में पंजाब में बीएसएफ को 50 किलोमीटर का अधिकार देना किसी भी कीमत में बर्दाशत नहीं होगा। यह मामला विधान सभा में भी लाया जा रहा है। 15 अक्टूबर को दिल्ली के कुंडली बार्डर पर कत्ल किए गए लखबीर सिंह के मामले की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है। पूरे मामले की सचाई जल्द सामने आ जाएगी।
डिप्टी मुख्यमंत्री रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच किसी भी प्रकार का कोई टकराव नहीं है। कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2022 के चुनाव में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से भोग पड़ चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भारतीय जनता पार्टी से पुरानी साझ जगजाहिर हो चुकी है। अब कैप्टन चाहे भाजपा में जाए या फिर भाजपा की बी टीम के तौर पर नई पार्टी बनाएं, लोग उन्हें मुंह नहीं लगाएंगे। इस मौके विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, हरमिंदर सिंह गिल, सुखपाल सिंह भुल्लर, कुलबीर सिंह जीरा, डा. संदीप अग्निहोत्री, गुरबाज सिंह गिल काजीकोट, चेयरमैन हरजिंदर सिंह ढिल्लों, कश्मीर सिंह सिद्धू, रितिक अरोड़ा, सोनू दोदे मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।