Punjab News: नशे से बेटा खोया फिर भी मां कर रही थी तस्करी, पुलिस ने अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर
पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान (Action Against Drugs) तेज कर दिया है। रविवार को पुलिस और प्रशासन ने जालंधर के फिल्लौर में दो कुख्यात नशा तस्करों के अवैध मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। बता दें कि भोली नाम की महिला तस्कर के खिलाफ नशा तस्करी के सात मामले दर्ज हैं जबकि जसवीर सिंह पर तीन मामले दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, फिल्लौर (जालंधर)। नशा तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से शुरू किया गया युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जालंधर में पुलिस और प्रशासन ने फिल्लौर के गांव खानपुर में नशा तस्कर जसवीर सिंह और मंडी में कुख्यात नशा तस्कर भोली की ओर से पंचायत भूमि पर कब्जा कर बनाए गए मकान गिरा दिए। भोली के अपने बेटे की भी नशे से मौत हुई थी, लेकिन फिर भी वह नशा तस्करी कर रही थी।
पुलिस 333 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
राज्य भर में चलाए सर्च अभियान के तहत 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ 27 पर केस दर्ज किए गए। दो दिन में पुलिस ने 333 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह की अगुआई में पुलिस टीम फिल्लौर के गांव मंडी पहुंची और कुख्यात महिला तस्कर भोली की ओर से पंचायत की जमीन पर किए गए कब्जे पर बुलडोजर चला दिया।
भोली पर दर्ज है 7 मामले
भोली के खिलाफ नशा तस्करी के सात मामले दर्ज हैं। इसी तरह गांव खानपुर में पुलिस ने नशा तस्कर जसवीर सिंह की ओर से पंचायत भूमि पर बनाए गए मकान को गिरा दिया। जसवीर पर नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं और उसकी मां की नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंदी के दौरान मौत हो गई थी।
एसएसपी ने बताया कि ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) फिल्लौर से तालमेल के बाद इन कब्जों को गिराया गया है। पुलिस की ओर से अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने के दौरान आरोपितों के स्वजनों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने उनको आगे नहीं बढ़ने दिया।
राज्य में गैंग्सटरों व तस्करों के लिए कोई जगह नहींः मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की पवित्र धरती पर गैंग्सटरों, तस्करों, अपराधियों व समाज विरोधी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं। ऐसे सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि नशे की सप्लाई लाइन को तोड़ा जा रहा है और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
नए पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण अवसर है। क्योंकि वे पुलिस परिवार का अभिन्न अंग बन गए हैं।
उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन, मेहनत और वचनबद्धता के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'पंजाब में गैंगस्टरों, तस्करों और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं', CM मान ने नए पुलिस कर्मचारियों से की खास अपील
यह भी पढ़ें- Punjab News: नशा तस्करों के खिलाफ जंग जारी, पुलिस ने की 10 लाख से अधिक की संपत्ति सील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।