Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 33 नए केस, गुरदासपुर में सबसे ज्यादा सात केस

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Sep 2021 09:40 AM (IST)

    पंजाब में रविवार को कोरोना के 33 नए केस सामने आए हैं। इसके विपरीत 31 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 282 हो गई है। इन ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए।

    जागरण टीम, जालंधर। पंजाब में रविवार को कोरोना के 33 नए केस सामने आए हैं। इसके विपरीत 31 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। गुरदासपुर में सबसे ज्यादा सात और जालंधर में पांच नए केस सामने आए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 282 हो गई है। इनमें से 17 ऑक्सीजन और दो वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। सेहत विभाग की ओर से 120206 लोगों का टीकाकरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में एक संक्रमित मिला, दो स्वस्थ

    अमृतसर में कोरोना वायरस का कहर थमता दिख रहा है। रविवार को जिले में एक संक्रमित मिला है, जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन खत्म हो गए हैं। 18 सितंबर को प्रकाश चंद रोड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इसके बाद यहां संक्रमित रिपोर्ट नहीं हुआ। वहीं जिले में एक्टिव केसों की गिनती अब 11 रह गई है। कोरोना काल की शुरूआत से अब तक 47299 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से 45697 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1591 की मौत हो गई।

    गुरदासपुर में कोरोना के सात संक्रमित मिले

    गुरदासपुर में रविवार को सात कोरोना संक्रमित पाए गए। एक मरीज ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि अब तक जिले में 1042360 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है और जिले में अब तक 22 हजार 338 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है। मरने वालों का आंकड़ा 799 पर थमा हुआ है। हालांकि 21 हजार 518 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है।

    पटियाला में दो पाजिटिव, कोई मौत नहीं हुई

    पटियाला में रविवार को 8417 लोगों ने टीका लगवाया है। उनमें दूसरी डोज लगवाने वाल 3772 हैं। अब जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 12,95,001 हो गई है। सिवल सर्जन डा. प्रिंस सोढी ने बताया कि आज प्राप्त हुईं 1605 कोविड रिपोटरें में से दो कोविड पाजिटिव केस आए हैं। दोनों ही ब्लाक शुतराना के हैं। जिसके साथ पाजिटिव मामलों की संख्या 48876 हो गई है।