Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: जालंधर में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा पॉजिटिव, विधायक रिंकू व निगम के ज्वाइंट कमिश्नर भी आए चपेट में

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 07:41 PM (IST)

    Punjab Coronavirus update रविवार के बाद सोमवार को भी जिले में 300 से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जालंधर में कोरोना ने कुल 307 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है।

    Hero Image
    सोमवार के बाद रविवार को भी जालंधर में करीब 300 नए केस मिले हैं। सांकेतिक फोटो

    जालंधर, जेएनएन। महानगर में बेलगाम कोरोना वायरस संक्रमण अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार के बाद सोमवार को भी जिले में 300 से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जालंधर में कोरोना ने कुल 307 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। विधायक सुशील रिंकू दोबारा पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर व उनके परिवार के दो सदस्य व दो पुलिस कर्मी भी पाजिटिव पाए गए हैं।  राहत की बात है कि संक्रमण से केवल एक ही मरीज की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को 7 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 315 नए मामले सामने आए थे। हालांकि बाद में कुछ मामले अन्य जिलों के निकले थे। मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर में एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जालंधर में इससे पहले पिछले साल सितंबर में एक साथ 300 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए थे। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते देख प्रशासन ने पहले ही जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कैप्टन सरकार ने 12वीं तक स्कूल एक बार फिर बंद कर दिए हैं। 

    अमृतसर में कोरोना की दूसरी लहर शुरू, 147 पॉजिटिव मिले, दो की मौत

    अमृतसर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर यानी सेकेंड वेव शुरू हो चुकी है। कोरोना वायरस ने करीब पांच माह बाद पूरी आक्रामकता दिखाई है। सोमवार को जिले में 147 संक्रमित मिले हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 5 अक्टूबर 2020 को 144 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। मार्च 2021 में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हुआ है और सितंबर जैसे हालात नजर आ रहे हैं। मार्च के 15 दिनों में ही 1270 संक्रमित मिले हैं।

    इधर, होशियारपुर में सोमवार को कोरोना के 239 केस रिपोर्ट किए गए। सात मरीजों की मौत हुई है। नवांशहर में 164 नए केस मिले हैं जबकि पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई है। संगरूर में 35 नए केस मिले हैं। राहत की बात है किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।