कांग्रेस नेता मलविंदर लक्की ने सिंगर अनमोल गगन मान के खिलाफ शिकायत वापस ली, कैप्टन अमरिंदर की पगड़ी पर की थी टिप्पणी
सिंगर अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पगड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी के खिलाफ लक्की ने पुलिस में शिकायत दी थी। लक्की ने कहा कि वह सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ अनमोल गगन की टिप्पणी को भुला रहे हैं और कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब कांग्रेस लेबर सेल के को-चेयरमैन मलविंदर सिंह लक्की ने आम आदमी पार्टी की लीडर व गायक अनमोल गगन मान के खिलाफ दी शिकायत वापस ले ली है। अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पगड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी के खिलाफ लक्की ने पुलिस में शिकायत दी थी।
लक्की ने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के हित में लगातार कदम उठा रहे हैं। इसलिए उन्होंने भी फैसला लिया है कि वह अनमोल गगन मान की टिप्पणी को भुला रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।
-----------------------
यह भी पढ़ेंः सरपंच यूनियन ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन
जंडूसिंघा। सरपंच यूनियन ने डीसी जालंधर के नाम एक मांगपत्र एडीसी जसवीर सिंह को सौंपा। सरपंच कुल¨वदर बाघा गांव बोलीना ने बताया कि मांगपत्र में सरपंचों के मान भत्ते को जल्द रिलीज करने की मांग की गई है। ब्लाक पूर्वी जालंधर के प्रधान कुल¨वदर सिंह बाघा बोलीना, चेयरमैन कुलवंत सिंह बाजवा, सेक्रेटरी बलराज सिंह, उप चेयरमैन बल¨वदर सिंह, रछपाल सिंह, हरमेश लाल व अन्य मौजूद थे।
----------------------
यह भी पढ़ेंः प्लास्टिक डोर में फंसे कबूतर को छुड़वाया
जालंधर। शुक्रवार को लवकुश चौक के नजदीक प्लास्टिक डोर में फंसे एक कबूतर को फायर ब्रिगेड की टीम ने छुड़वाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राजिंदर कुमार सहोता ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली थी कि लवकुश चौक पर एक पेड़ पर प्लास्टिक डोर में कबूतर फंसा है। उन्होंने मौके पर पहुंच कबूतर को छुड़वाया और उसकी जान बचाई। उन्होंने प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।