Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जीएनडीयू अमृतसर में संत मुरालेवाले पर रिसर्च के लिए किए एक करोड़ जारी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 03:55 PM (IST)

    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर जीएनडीयू में एक कार्यक्रम को संबोधित किया और नए ब्लाक का नींवपत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि संत मुरालेवाले पर रिसर्च के लिए एक करोड़ जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    अमृतसर में कार्यक्रम में पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को गुरुनगरी अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां कई योजनाओं का नींवपत्थर रखा। उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) में भी नए बनने वाले ब्लॉक का नींव पत्थर रखा। उनके साथ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी, सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक सुनील दत्ती, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जसपाल सिंह संधू भी मौजूद रहे। मंच पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया, विधायक राजकुमार वेरका, विधायक संतोष सिंह भलायपुर भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दुनिया में रिसर्च तेजी से बढ़ रही है दुनिया अब छोटी हो गई। कम्युनिकेशन बढ़ा है। अब जरूरत यह है कि हम अपने महापुरुषों की जीवनी के बारे में, उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में रिसर्च करें और इसे हर वर्ग तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में संत प्रेम सिंह मुरलेवाला की चेयर स्थापित करने के बाद आडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि गुजरात में जन्मे प्रेम सिंह मुरालेवाले का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। नडाला व बेगोवाल में उनके बनाए दो कालेज हैं। आज शिक्षा क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई है। पहले हम अंगूठा लगाते थे। दस्तखत तक करना नहीं आता था। आज शिक्षा कहां से कहां पहुंच गई। देश में यूनिवर्सिटी, कालेज मेडिकल कालेज तैयार हो रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार रिसर्च कार्यों में फंड की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने संत मुरालेवाले पर रिसर्च के लिए एक करोड़ जारी करने की घोषणा की।

    सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विवि में बनने वाले स्पो‌र्ट्स होस्टल, डिपार्टमेंट आफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म, डिपार्टमेंट आफ मास कम्युनिकेशन एंड स्कूल एजुकेशन के भवनों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा वही गोल्डन जुबली सेंटर फार इंटरप्रीन्योरशिप एंड इनोवेशन शूटिग रेंज का शिलान्यास किया। सीएम ने सरकारी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में बेसिक साइंस ब्लाक का नींव पत्थर रखने के अलावा नए बनने वाले बॉय हास्टल का नींवपत्थर रखा।