Jalandhar News: जम्मू जाने वाले चार रूट बंद, दिल्ली के लिए चलाई दो विशेष बसें; पंजाब रोडवेज का बड़ा फैसला
भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते पंजाब रोडवेज जालंधर ने जम्मू जाने वाली बस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों के कारण दिल्ली जाने वाले विद्यार्थियों और अन्य यात्रियों को बसों में सीट मिलने में परेशानी हो रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली के लिए विशेष बसें चलाई गईं।
जागरण संवाददाता, जालंधर। भारत-पाक में संघर्ष के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के बाद पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से जम्मू जाने वाली बस सेवा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। इसकी पुष्टि पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने की है।
उन्होंने कहा कि जम्मू में हालात बिगड़ने पर बसों के स्टाफ के वहां फंसने की आशंका के कारण सुबह और शाम के समय दो-दो बसों का जम्मू रूट पर संचालन बंद कर दिया गया है।
बस स्टैंड पर यात्रियों की रही भारी भीड़
महानगर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर दूसरे राज्यों को जाने वाले यात्रियों की शुक्रवार को भारी भीड़ रही। शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां होने के बाद दूसरे राज्यों के विद्यार्थी घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे। नई दिल्ली और जम्मू की तरफ जाने के लिए भारी संख्या में यात्री बस स्टैंड पर थे।
नई दिल्ली के लिए चलाई गईं दो विशेष बसें
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर जाने वाली पंजाब रोडवेज वोल्वो में सभी सीटें भरी रहीं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से नई दिल्ली के लिए दो विशेष बसें चलाई गईं।
हालांकि रोडवेज ने इसके लिए यात्रियों से एयरपोर्ट तक का किराया वसूला। कई यात्री आनलाइन टिकट बुक करवाकर आ रहे थे तो कुछ दिन बाद की आनलाइन टिकट खरीद चुके यात्री मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपने ट्रिप को प्री-पोन करने के लिए पूछताछ करते देखे गए।
विद्यार्थी बोले- बसों में नहीं मिल रही सीट
एनआइटी के विद्यार्थियों अदिति, आयुष, अमनप्रीत और आसरीन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाना है, लेकिन बसों में सीट ही नहीं मिल पा रही है। वह एक घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं। कठुआ जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची सुलोचना देवी ने कहा कि वह दो घंटे से बस स्टैंड पर हैं, लेकिन कोई सीधी बस उपलब्ध नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।