Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 12th Result: 12वीं के नतीजों की मैरिट लिस्ट जारी, जालंधर जिला 17वें स्थान पर; लड़कियों का दबदबा

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:01 PM (IST)

    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की मैरिट लिस्ट जारी कर दी है। जालंधर जिले के 25 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान पाया है जिसमें 19 लड़कियां शामिल हैं। जिले का पास प्रतिशत 88.66% रहा जिससे जालंधर राज्य में 17वें स्थान पर है। मैरिटोरियस स्कूल की माधवी सलारिया ने 99 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉप किया है।

    Hero Image
    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजे घोषित

     जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजों की मैरिट जारी कर दी है। इसमें जिले से 25 विद्यार्थियों ने मैरिट में जगह बनाई है। जिनमें 19 लड़कियां और छह लड़के शामिल हैं। वहीं परीक्षा में कुल विद्यार्थी 18926 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 16780 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि बाकियों की कंपार्टमेंट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरऑल प्रतिशत 88.66 प्रतिशत रहा

    इस हिसाब से ओवरऑल प्रतिशत 88.66 प्रतिशत रहा है। जिसके साथ ही जालंधर सूबे में 17वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल 11वें स्थान पर था। नतीजों की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में इस बार सर्वाधिक मैरिट हासिल हुई है।

    इन लोगों ने बनाई मैरिट में जगह

    खास बात यह भी रही है कि स्कूल फॉर मैरिटोरियस के 11, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हजारा, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंडियाला के तीन-तीन, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन के दो छात्राओं ने मैरिट में जगह बनाई है।

    माधवी सलारिया ने जिले से टॉप किया

    मैरिटोरियस स्कूल की माधवी सलारिया ने साइंस स्ट्रीम में 500 से 495 अंक व 99 प्रतिशत अंक लेकर मैरिट में पांचवां स्थान के साथ जिले से टॉप किया है, जबकि इसी स्कूल की साक्षी ने भी साइंस स्ट्रीम में 493 अंक, 98.60 प्रतिशत के साथ मैरिट में सातवां स्थान, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंडियाला की अमनप्रीत कौर ने भी साइंस स्ट्रीम में 492 अंक, 98.40 प्रतिशत के साथ मैरिट में आठवां स्थान हासिल प्राप्त किया है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Board 12th Result: पंजाब बोर्ड का 12वीं रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी; हरकीरत कौर बनीं टॉपर; 91% रहा रिजल्ट