PSEB 10th Result 2023: 10वीं की मैरिट में 19 में से 17 लड़कियां, पास प्रतिशत में जालंधर 18वें पायदान पर

PSEB 10th Result पंजाब बोर्ड स्‍कूल ने 10वीं कक्षा की मैरिट का नतीजा जारी कर दिया है। इसमें जालंधर 19 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की है। जिनमें 17 लड़कियों और 2 लड़के शामिल हैं। राज्य की पास प्रतिशत की सूची में जालंधर 18वें स्थान पर है।