Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 10th Result 2023: 10वीं की मैरिट में 19 में से 17 लड़कियां, पास प्रतिशत में जालंधर 18वें पायदान पर

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 26 May 2023 02:20 PM (IST)

    PSEB 10th Result पंजाब बोर्ड स्‍कूल ने 10वीं कक्षा की मैरिट का नतीजा जारी कर दिया है। इसमें जालंधर 19 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की है। जिनमें 17 लड ...और पढ़ें

    Hero Image
    10वीं की मैरिट में 19 में से 17 लड़कियां, पास प्रतिशत में जालंधर 18वें पायदान पर

    जागरण संवाददाता, जालंधर: पंजाब बोर्ड स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को 10वीं कक्षा की मैरिट का नतीजा जारी कर दिया। इसमें जालंधर 19 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की है। जिनमें 17 लड़कियों और 2 लड़के शामिल हैं।

    इस बार जिले के 20448 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 19819 विद्यार्थी पूरी तरह से पास हुए हैं। इस हिसाब से जिले की ओवरआल पास प्रतिशत 96.92 प्रतिशत रही है और राज्य की पास प्रतिशत की सूची में 18वें स्थान पर है। यानी कि पिछले साल 10वें स्थान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधार अपनी रैंकिंग से आठ पायदान पिछड़ा

    इस बार जालंधर अपनी रैंकिंग से आठ पायदान पिछड़ गया है गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्रीत नगर की मनप्रीत कौर ने 650 अंकों में से 641 अंक और 98.62 पास प्रतिशत के साथ राज्य में से सातवां और जिले में से पहला, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रंधावा मसंदा की ख्वाइश और टैगोर माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर की जैसमीन ने 640 अंक और 98.46 प्रतिशत के साथ राज्य में से आठवां और जिले में दूसरा स्‍थान हासिल किया।

    इन छात्रों का रहा टॉप रिजल्‍ट

    वहीं टैगोर माडल स्कूल नकोदर की ही जसदीप कौर, एसपी प्राइम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयोल नगर की तनवी ने 639 अंक और 98.31 प्रतिशत के साथ तीसरा, टैगोर माडल स्कूल नकोदर की नवजीत कौर ने 638 अंक और 98.15 प्रतिशत के साथ राज्य में से दसवां और जिले में से चौथा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंधावा मसंदा की पिंकी, एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपरा की सिमरनजीत कौर, सेंट भृगु पब्लिक स्कूल लांबड़ा की हरमन और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हजारा के शिवम कंडा ने 637 अंक और 98 प्रतिशत के साथ राज्य में से 11वां और जिले में से पांचवां स्‍थान हासिल किया।

    टैगोर माडल नकोदर की नवदीप कौर और समृद्धिने 635 अंक और 97.69 प्रतिशत के साथ राज्य में से 13वां और जिले में से छठा, एसडी पब्लिक स्कूल अपरा की मीनाज, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शंकर से जसप्रीत कौर ने 634 अंक और 97.54 प्रतिशत के साथ राज्य में से 14वां और जिले में से सातवां, गोबिंद सरवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुलंदपुरी की गुरलीन कौर मान, गुरजीत जस्सल ने 633 अंक और 97.38 प्रतिशत के साथ राज्य में से 15वां और जिले में से आठवां स्‍थान हासिल किया।

    सेंट भृगु पब्लिक स्कूल लांबड़ा की हरमनजीत कौर ने 632 अंक और 97.27 प्रतिशत के साथ राज्य में से 16वां और जिले में से नौवां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीमा कलां चीमा खुर्द की संजना और दोआबा खालसा माडल लाडोवाली रोड की जसअमृत कौर ने 631 अंक और 97.08 प्रतिशत के साथ राज्य में से 17वां और जिले में से दसवां स्थान हासिल किया है।