Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी: अभिभावकों को फेसबुक कमेंट- घूमने के लिए पैसे हैं तो फीस के लिए क्यों नहीं

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 03:16 PM (IST)

    आल पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से स्कूलों की मनमानी के विरोध में फिर से आवाज उठाई गई। अभिभावकों का कहना है कि डीसी साहिब की तरफ से स्कूलों की मनमानी के विरोध में पत्र निकालने के बावजूद स्कूल हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    आल पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से स्कूलों की मनमानी के विरोध में फिर से आवाज उठाई गई।

    जालंधर, जेएनएन। आल पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से स्कूलों की मनमानी के विरोध में फिर से आवाज उठाई गई। अभिभावकों का कहना है कि डीसी साहिब की तरफ से स्कूलों की मनमानी के विरोध में पत्र निकालने के बावजूद स्कूल हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक की अब स्कूलों की तरफ से अभिभावकों के सोशल मीडिया पर एक्टिव अकाउंट्स को देख कर उन पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। आल पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि स्कूल अभिभावकों के सोशल मीडिया अकाउंट पर देख रहा है कि आप कहां घूमने गए थे और आपका पहरावा कैसा है। उस हिसाब से जजमेंट की जा रही है कि अभिभावक बच्चों की फीसें दे सकते हैं या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आल पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि स्कूल अभिभावकों पर तंज कसते है कि आपके पास घूमने के लिए पैसे हैं लेकिन बच्चों की फीसें देने के के लिए पैसे नहीं है। आल पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि यह किसी एक स्कूल की बात नहीं है बल्कि हरेक स्कूलों की तरफ से इसी तरह से किया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों की तरफ से इस तरह की हरकतें और व्यवहार उचित नहीं हैं। अगर इसी तरह से चलता रहा तो वे सड़कों पर आएंगे और मंत्रियों के घरों का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि डीसी के आदेशों के बावजूद न तो स्कूल मान रहे हैं और न ही जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूलों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।

    यही कारण है कि उन्हें बार-बार स्कूलों के विरोध में खड़े होना पड़ रहा है, इससे उन्हें ही नहीं उनके बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। क्योंकि स्कूलों की तरफ से न तो रिजल्ट जारी किया गया है और न ही उनकी तरफ से आनलाइन क्लासों में उनके बच्चे का नाम जोड़ा गया है। गौर हो कि दो दिन पहले पेरेंट्स एसोसिएशन ने डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला था और ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की थी।