श्री बालाजी के अलौकिक संकीर्तन को लेकर तैयारियां शुरू
श्री इच्छापूर्ण बालाजी सेवा परिवार प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय ट्रस्ट श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम मोहल्ला थापरां माई हीरां गेट की तरफ से श्री बालाजी का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री इच्छापूर्ण बालाजी सेवा परिवार प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय ट्रस्ट श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम मोहल्ला थापरां माई हीरां गेट की तरफ से श्री बालाजी का 14वां अलौकिक संकीर्तन पांच जून को सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के राम हाल में शाम छह बजे से होगा। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। समारोह को लेकर सप्ताह के पहले दिन संपर्क अभियान के उपरांत कमेटी की बैठक हुई। संपर्क अभियान की टीम ने पूर्व विधायक अवतार हेनरी को समारोह के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा जिले के धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य को इस धार्मिक आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। हेनरी ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
संस्था के प्रधान एडवोकेट संदीप थापर ने कहा कि परम श्रद्धेय बाबा संतराम जिदल जी की अध्यक्षता में होने वाले श्री बालाजी के संकीर्तन के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि त्रिवेदी तथा केवल खन्ना भजनों के साथ हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि 'हर-हर बालाजी घर-घर बालाजी' अभियान के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। संदीप थापर ने कहा कि बालाजी के संकीर्तन के दौरान श्री सालासर बालाजी, श्री मेहंदीपुर बालाजी तथा श्री खाटू श्याम जी की तीनों दिव्य अलौकिक शक्तियों के दर्शन एक साथ किए जा सकेंगे। इसके अलावा श्री बाला जी को छप्पन भोग, राजभोग, फलों का प्रसाद, 101 किलो के लड्डू का भोग, पान भोग तथा महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर पवन सेतिया, सवीटा राम, अंकुर मलिक, एडवोकेट अनिकेत थापर, सुनील बंसल, राजेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, मनु बंसल, राजेश मदान, नरेश कौड़ा, तहसीलदार वरिदर भाटिया, रोहित वर्मा, निशांत गुप्ता, चेतन भाटिया, राहुल टंडन, ज्ञान इंद्र दत्ता, नरेश गुप्ता, ऋषभ आहूजा, अभिषेक थापर सहित सदस्य सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।