खेती मोटरों के लोड बढ़ाने के लिए पावरकाम ने वीडीएस स्कीम शुरू की
धान के सीजन के दौरान खेती मोटरों के लोड बढ़ाने के लिए पावरकाम की ओर से वीडीएस स्कीम शुरू की गई है।

जागरण संवाददाता, जालंधर : धान के सीजन के दौरान खेती मोटरों के लोड बढ़ाने के लिए पावरकाम की ओर से वीडीएस स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम संबंधी आम लोगों व किसानों को जागरूक करने के लिए पावरकाम विभाग द्वारा 12 जून से गांवों में कैंप शुरू किए जा रहे हैं। डिप्टी चीफ इंजीनियर (एडमिन) सोमनाथ माही ने बताया कि पावरकाम के मुख्य दफ्तर द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा किसानों के हित में फैसला लेते हुए पीएसपीसीएल को हिदायतें जारी की गई हैं कि राज्य में घट रहे पानी के स्तर व धान के सीजन के कारण किसानों की खेती मोटरों का लोड रियायती दरों पर बढ़ाए जाएं।
इंजी. माही ने बताया कि इस स्कीम के तहत पावरकाम के फील्ड अफसर-इनफोर्समेंट एजेंसियां खपतकारों के लोड की जांच करेंगी। जिस खपतकार का लोड बढ़ाने की जरूरत होगी, उसे बिना किसी के जुर्माने या सरचार्ज के इस स्कीम के तहत बढ़ाया जाएगा। खपतकार खुद भी पीएसपीसीएल को लोड बढ़ाने संबंधी सूचना दे सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेती मोटरों का लोड बढ़ाने के लिए किए जाने वाले सर्विस चार्ज प्रति कनेक्शन 4750 रुपये की बजाय 2500 रुपये बीएचपी रखे गए हैं जबकि सुरक्षा (खपत) प्रति कनेक्शन 200 रुपये ही भरने होंगे। इंजी. माही ने बताया कि खपतकार या उसके नुमाइंदे द्वारा जरूरी खर्चे व स्वयं घोषणा पत्र जमा करवाने उपरांत ही अनाधिकृत लोड नियमित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।