जालंधर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ मां-बेटा गिरफ्तार
जालंधर के गढ़ा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार मां-बेटे नशा तस्करों के संपर्क में थे। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है। आरोपितों की पहचान अंकुश मल और जसबीर कौर के रूप में हुई है। जांच में नशे के नेटवर्क के सीमापार से जुड़े होने का संदेह है क्योंकि जसबीर कौर की बेटी के फोन में पाकिस्तानी पिस्तौल की तस्वीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के गढ़ा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुए मां-बेटा पंजाब के कई शहरों के नशा तस्करों के संपर्क में थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने अभी तक और रिकवरी तो नहीं दिखाई है, लेकिन जांच कर रहे एएसआइ सतविंदर कुमार ने बताया कि आरोपितों को रिमांड पर लिया गया है, उनसे पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ और कौन-कौन हैं।
उनके साथियों को गिरफ्तार कर जल्द ही जालंधर में लाई गई और हेरोइन को भी बरामद किया जाएगा। एएसआइ सतविंदर कुमार ने बताया कि जालंधर थाना सात और एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने 27 ग्राम हेरोइन के साथ गढ़ा इलाके के रहने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया था।
आरोपितों की पहचान गढ़ा के रहने वाले अंकुश मल और उसकी मां जसबीर कौर के रूप में हुई थी। एएसआइ सतविंदर कुमार ने बताया कि आरोपित जसबीर कौर और उसके परिवार से पूछताछ में कई सुबूत हाथ लगे हैं।
जांच में सामने आया है कि नशे का यह नेटवर्क सीमापार से जुड़ा है, क्योंकि जसबीर कौर की बेटी के मोबाइल से पाकिस्तान की बनी पिस्तौल की तस्वीर भी मिली है। पता लगाया जा रहा है कि यह तस्वीर फोन में कैसे और क्यों आई। इसके लिए मोबाइल जब्ज कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।