Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपूर्ण मतदान का श्रेय पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों को : सीपी

    जालंधर शहर में विधानसभा चुनाव बेहद सफल ढंग से हुए और मामूली घटनाओं को छोड़ कर कहीं पर भी कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    शांतिपूर्ण मतदान का श्रेय पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों को : सीपी

    सुक्रांत, जालंधर

    जालंधर शहर में विधानसभा चुनाव बेहद सफल ढंग से हुए और मामूली घटनाओं को छोड़ कर कहीं पर भी कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का श्रेय जालंधर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह पुलिस, जिला प्रशासन के साथ लोगों को देते हैं। आइपीएस नौनिहाल सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग का हर कर्मचारी दिन रात लोगों की सुरक्षा में जुटा रहा और सारे आला अधिकारी खुद फील्ड में रहे जिससे जालंधर पूर्ण रूप से शांत रहा। सीपी नौनिहाल सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण मतदान के लिए पैरामिलिट्री फोर्स का सहयोग भी सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान संवेदनशील बूथों पर पहले से ही कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे ताकि यदि कोई शरारत करे तो उसे तुरंत काबू किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान शहर में कई स्पेशल नाके लगाने के अलावा जमानत पर आए, हिस्ट्रीशीटर या आपराधिक छवि वाले लोगों के पीछे पुलिस कर्मी लगा कर रखे ताकि वो कोई भी शरारत न कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जालंधर पुलिस के साथ जिला प्रशासन ने जितना काम किया है, उतना ही सहयोग लोगों ने भी दिया। उन्होंने कहा कि अब उनका सारा ध्यान मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने पर है और इसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।

    ----

    पुलिस के सख्त हौसले से पस्त हुए शरारती तत्वों के हौसले : एसएसपी

    जासं, जालंधर : जालंधर देहात के पांच हलकों में मामूली विवादों को छोड़ कर चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में हुए। कहीं पर भी ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ जिसे हिसक कहा जाए। जालंधर के एसएसपी सतिदर सिंह इसका श्रेय अपनी पूरी पुलिस टीम, जिला प्रशासन और जनता को सहयोग को देते हैं। दैनिक जागरण से विशेष तौर पर बातचीत करते हुए आइपीएस सतिदर सिंह ने कहा कि जालंधर में पुलिस के सख्त हौसले से शरारती तत्वों के हौसले पस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर देहात पुलिस के सारे आला अधिकारियों सहित सारे थानों के प्रभारी चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से दिन रात एक कर लोगों की सुरक्षा में लगे रहे। पांच-पांच लोगों का काम एक ही पुलिस कर्मी ने किया जिसका नतीजा आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अफसरों को सख्त आदेश दिए गए थे कि शरारत करने वालों से सख्ती से निपटा जाए और इसी के तहत सैकड़ों हिस्ट्री शीटर, जमानत पर आए लोगों पर भी नजर रखी गई थी। हालांकि इसमें पैरामिल्ट्री फोर्स, जिसमें सीआरपीएफ, सीआइएएफ, कमांडो फोर्स की टीमें शामिल थी, ने भी पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई हिंसा न हो इसके चलते देहात के कुल 8473 लाइसेंसी हथियार में से तकरीबन सारे ही जमा करवा लिए थे। वहीं 130 संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए थे जहां पर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।