आओ यजमान! मास्क नहीं पहना, कटवाओ चालान
पंजाब सरकार ने एक दिसंबर से रात 10 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया हुआ है।

जालंधर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने एक दिसंबर से रात 10 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया हुआ है। एक-दो दिन लोगों को हल्की ढील देने के बाद वीरवार को पुलिस पूरे सख्ती के मूड में दिखी। कर्फ्यू के समय पर बाहर निकले हर किसी को पुलिस यही कहती सुनाई दी कि आओ यजमान, कर्फ्यू में भी नहीं कर रहे आराम और मास्क भी नहीं पहना तो कटवाओ चालान। शहर की सड़कें सुनसान थी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। बुधवार को पुलिस ने कर्फ्यू में बेवजह निकले 24 लोगों के चालान काटे, वहीं वीरवार रात कर्फ्यू लगते ही शहर के पॉश इलाके में मानो ब्लैकआउट हो गया है। दैनिक जागरण की टीम ने दौरा किया तो पाया कि माडल टाउन पूरी तरह से बंद था, नाके पर पुलिस जवान ही तैनात थे। वहीं, माडल हाउस, माता रानी चौक, ज्योति चौक, रविदास चौक, वडाला चौक समेत शहर के अन्य चौकों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। पुलिस लगभग हर आने जाने वाले वाहन व गाड़ी चालक को रोककर कर्फ्यू में घर से निकलने का कारण पूछ रही थी और इस बीच चेहरे पर मास्क न पहनने पर कई लोगों के चालान काटे गए। कुल मिलाकर शहर में कर्फ्यू के दौरान पुलिस की मुस्तैदी और जनता की जागरूकता दिखाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।