Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election 2022: मायावती की वाट्सएप काल के बाद पंजाब में बसपा का फेक प्रत्याशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से नामांकन का दावा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 11:11 AM (IST)

    Punjab VidhanSabha Election 2022 बरजिंदर सिंह हुसैनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर ठगी करने के आरोप के अलावा विभिन्न धाराओं में आरोप लगाए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी बलजिंदर सिंह की शिकायत के बाद बरजिंदर सिंह हुसैनपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image
    Punjab Election 2022 बसपा सुप्रीमो मायावती के हस्तक्षेप के बाद बरजिंदर सिंह हुसैनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

    जासं, नवांशहर। बसपा की टिकट पर नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों के नामांकन पर विवाद के बाद वीरवार देर रात दूसरे प्रत्याशी बरजिंदर सिंह हुसैनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर ठगी करने के आरोप के अलावा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने रिटर्निंग अधिकारी बलजिंदर सिंह की शिकायत के बाद कार्रवाई की है। 2 फरवरी को बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने बसपा की ओर से नामांकन भरने के बाद खुद को असली प्रत्याशी बताया था जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का दावा था कि बसपा ने नछत्तर पाल को प्रत्याशी घोषित किया है और वह पहले ही नामांकन कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई

    जांच के बाद वीरवार को रिटर्निंग अफसर बलजिदर सिंह ने नछत्तर पाल को बसपा का असली उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद बरजिंदर सिंह हुसैनपुर पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि बुधवार देर शाम बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिटर्निंग अधिकारी से वाट्सएप पर वीडियो काल करके अपना पक्ष रखा गया। इससे पहले मायावती ने दो बार मेल भेजकर रिटर्निंग अफसर को बताया था कि नछत्तर पाल को ही पार्टी ने टिकट दिया है। बरजिंदर सिंह हुसैनपुर पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी नहीं है। इधर, बसपा पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी का दावा था कि हुसैनपुर ने फर्जी दस्तावेज से नामांकन भरा है। 

    गत मंगलवार को बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने बसपा की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल करने का दावा किया था। जब शिअद- बसपा के नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। बसपा पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी, अकाली दल के हलका इंचार्ज जरनैल सिंह वाहद, नछत्तर पाल व अन्य कई नेता रिटर्निंग अधिकारी बलविदर सिंह के पास पहुंचे और हुसैनपुर की शिकायत की। बसपा प्रधान जसवीर गढ़ी ने कहा था कि अकाली दल व बसपा के गठजोड़ के बाद नवांशहर से नछत्तर पाल को अकाली बसपा गठजोड़ का उम्मीदवार बनाया गया है। बरजिंदर सिंह ने कागजात में जालसाजी करके नामांकन पत्र भरा है।

    यह भी पढ़ें - मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे हनी को किया गिरफ्तार