जालंधर में पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- 5 किमी दूर मां त्रिपुरमालिनी धाम जाने को सुरक्षा नहीं दे पाई चन्नी सरकार
PM Modi Punjab Rally पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा फिर सुर्खियों में है। जालंधर के पीएपी ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह रैली के बाद शहर स्थित शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी के दरबार में जाना चाहते थे लेकिन सरकार ने सुरक्षा देने से हाथ खड़े कर दिए।

आनलाइन डेस्क, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जालंधर रैली में पंजाब के मतदाताओं के लिए भाजपा का संकल्प सामने रखा। उन्होंने खेती-किसानी से लेकर हर मुद्दे पर विस्तार से बात रखी। हालांकि अपने भाषण की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की शुरुआत में जालंधर के प्रसिद्ध श्री देवी तालाब मंदिर स्थित मां त्रिपुरमालिनी का जयकारा लगाते हुए बड़ा दावा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने रैली की समाप्ति पर शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी के धाम में माथा टेकने की इच्छा जताई थी लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने उन्हें सड़क मार्ग के जरिये सुरक्षा मुहैया करवाने से साफ इनकार कर दिया। सरकार ने कहा कि आप हेलिकाप्टर से ही जाएं। बता दें कि रैली स्थल से शक्तिपीठ लगभग 5 किमी दूर है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे के बाद पंजाब में उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं।
5 जनवरी को फ्लाइओवर पर फंसी रही थी पीएम मोदी की कार
बता दें कि गत 5 जनवरी को किसानों के विरोध के कारण फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को निरस्त करना पड़ा था। उस दिन सुबह बारिश के कारण पीएम मोदी का चापर रैली स्थल पर नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान वह कार से सड़क मार्ग के जरिये फिरोजपुर के बार्डर क्षेत्र हुसैनीवाला में शहीद स्मारक में नतमस्तक होने के लिए निकले थे। बार्डर से करीब 20 किमी पहले प्रधानमंत्री की कारों का काफिला प्यारेआना गांव के फ्लाईओवर पर पहुंचा। तभी प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनका मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। करीब 15 मिनट तक प्रधानमंत्री की कार खुले क्षेत्र फ्लाइओवर पर फंसी रही। इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। इसके बाद प्रधानमंत्री को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था।
अपने सीएम से कहना, मोदी जिंदा लौट आया
5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली लौटते समय बठिंडा एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मोदी जिंदा लौट आया। पीएम का यह बयान विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया था। वहीं, चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए दोषी ठहराया गया था। बाद में सीएम चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर माफी भी मांगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।