Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price Today: जालंधर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, जानिए आज कितने बढ़े दाम

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 08:41 AM (IST)

    Petrol-Diesel Price Today जालंधर में रविवार को पेट्रोल शनिवार की तुलना में 27 पैसे प्रति लीटर महंगा बिकेगा। इसके अलावा डीजल के रेट में भी शनिवार की तुलना में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

    जालंधर, जेएनएन। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 22 नवंबर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी रविवार को भी जारी रही है। तेल कंपनियों की तरफ से डेली प्राइसिंग फॉर्मेंट के तहत जारी किए गए पेट्रोल डीजल के रविवार के रेट में जालंधर में पेट्रोल शनिवार की तुलना में रविवार को 27 पैसे प्रति लीटर महंगा बिकेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को डीजल के रेट में भी शनिवार की तुलना में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी रहेगी। रविवार को जालंधर में पेट्रोल की कीमत 84.47 रुपए प्रति लीटर रहेगी, जबकि डीजल 75.23 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिकेगा। शनिवार को जालंधर में पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपए प्रति लीटर थी, जबकि डीजल का भाव 74.94 रुपए प्रति लीटर था। 

    पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब (पीपीडीएपी) के मुताबिक तेल कंपनियां कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी हुई कीमत को आधार बनाकर लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं, लेकिन इस बात का तेल कंपनियों के पास कोई जवाब नहीं है कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई थी तो मुनाफा कमाने के चक्कर में उसका लाभ देश के उपभोक्ताओं को किस वजह से नहीं दिया गया था। एसोसिएशन के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा कि तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।