Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप टैरिफ के विरोध में उतरे लोग, सड़क पर फेंकी कोका कोला की बोतलें, अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:37 PM (IST)

    खेल उद्योग संघ पंजाब ने अमेरिकी उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने का फैसला किया। विरोध में सदस्यों ने कोका-कोला की बोतलें सड़क पर फेंकी। रविंदर धीर ने कहा कि भारत अमेरिकी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा और डेयरी फार्मिंग की रक्षा करेगा।

    Hero Image
    अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जालंधर। भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में खेल उद्योग संघ पंजाब ने सोमवार को अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है। खेल उद्योग संघ ने पंजाब निवासियों से अपील की है कि वह अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बायकाट करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध जताते हुए खेल उद्योग संघ पंजाब के पदाधिकारी ने बायकाट की कड़ी में कोका कोला की बोतलों को सड़क पर फेंक दिया। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट रूप से यह बार-बार घोषित किया है कि भारत, अमेरिका की गीदड़ भभकी के आगे नहीं झुकेगा।

    प्रधानमंत्री ने ट्रंप के कई दावों को झुठलाया है और यह स्पष्ट किया है कि भारत की कृषि डेयरी फार्मिंग पर किसी देश को निगाह नहीं रखनी चाहिए। भारत सरकार अपने कृषि क्षेत्र, डेयरी फार्मिंग की रक्षा करना बखूबी जानती है। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।

    अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना नए बयान जारी करके और नए फैसला घोषित करके राष्ट्रपति के पद की गरिमा को चोट पहुंचा रहे हैं। रविंदर धीर ने कहा कि आज का सांकेतिक रोष प्रदर्शन करके वह अपील करते हैं कि अमेरिकन प्रोडक्ट्स का बायकाट शुरू किया जाए और मजबूती से अपनी देश की सरकार के निर्णय पर पहरा दिया जाए।

    इस मौके पर खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, सह कन्वीनर रमेश आनंद, विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, प्रेम उप्पल, संदीप गांधी, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, संजय मेहंदीरता, गौरव सलगोत्रा, अशोक कत्याल, बलराज गुप्ता, शाम शर्मा, अशोक कुमार मौजूद रहे।