पठानकोट में बस से उतरते महिला की दर्दनाक मौत, बिना सवारी उतारे चालक ने दौड़ा दी थी गाड़ी
शकुंतला देवी गांव बुंगल में बहन शीला देवी से मिलने बस पर सवार होकर जा रही थी। बुंगल में शकुंतला देवी बस के अगले गेट से उतर रही थी। इसी दौरान बस के ड् ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पठानकोट। अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही एक महिला जैसे ही बस से उतरने लगी, चालक ने लापरवाही दिखाते हुए गाड़ी दौड़ा चला दी। तेज झटका लगने और पांव फिसलने के कारम महिला सड़क पर जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना दो जुलाई की है।
शिकायतकर्ता धारकलां निवासी विक्रांत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बयान दर्ज करवाए कि 2 जुलाई को उसकी मां शकुंतला देवी गांव बुंगल में रहती उसकी मौसी शीला देवी से मिलने के लिए बस पर सवार होकर जा रही थी। जब बस बुंगल में पहुंची तो मां शकुंतला देवी बस के अगले गेट से उतर रही थी। इसी दौरान बस के ड्राइवर ने अचानक लापरवाही बरतते हुए तेज बस चला दी। इससे झटका खाकर मां शकुंतला देवी सड़क पर गिर गईं और सिर पर चोटें आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। वह उस अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी माता की मौत बस से उतरते वक्त बस के ड्राइवर द्वारा बस रोकने के बजाए अचानक लापरवाही के साथ तेजी से चलाने की वजह से हुई है। मामून कैंट पुलिस ने महिला के बेटे विक्रांत के बयान पर बस ड्राइवर प्रकाश चंद के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।