ई-स्टांप के लिए आवेदन न किया तो पेपर स्टांप बेचने वालों का लाइसेंस होगा रद
ई-स्टांप का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन न करने वाले पेपर स्टांप विक्रेताओं के लाइसेंस रद किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर
ई-स्टांप का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन न करने वाले पेपर स्टांप विक्रेताओं के लाइसेंस रद किए जाएंगे। यह फैसला जिला प्रशासन ने लोगों को ई-स्टांप हासिल करने में पेश आ रही दिक्कतों के चलते लिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने ई-स्टांप के लिए आवेदन करने वालों को भी शेष प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इससे 24 लाख की आबादी के मुकाबले सिर्फ 10 काउंटर होने के कारण लोगों को ई-स्टांप हासिल करने में हो रही दिक्कतों से निजात मिल सकेगी।
दरअसल, पंजाब सरकार ने सात मई को निर्देश जारी करके एक अगस्त से 50 से लेकर 19,999 रुपये तक केवल ई-स्टांप की बिक्री व इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए थे। इसके साथ ही स्टांप विक्रेताओं को नई व्यवस्था लागू करने से पहले पेपर स्टांप का स्टाक खत्म करने को कहा था। इस बीच ई-स्टांप का लाइसेंस लेने के लिए शुरुआत में केवल सात पेपर स्टांप विक्रेताओं ने ही रुचि दिखाई थी। पंजाब नेशनल बैंक की लाडोवाली रोड शाखा तथा जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में चलाए जा रहे सेवा केंद्र में भी दो ई-स्टांप काउंटर शुरू किए गए हैं, लेकिन सर्वर की समस्या के अलावा जिले की लगभग 24 लाख की आबादी पर केवल 10 ई-स्टांप काउंटर होने के कारण मांग के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके चलते ई-स्टांप पर अतिरिक्त वसूली करने से लेकर समय पर आपूर्ति न होने संबंधी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। अब ई-स्टांप को लेकर लाइसेंस जारी करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। 257 में से केवल 81 ने किया आवेदन
जिले के कुल 257 स्टांप विक्रेताओं में से अभी तक केवल 81 स्टांप विक्रेताओं ने ही ई-स्टांप के लिए आवेदन किया है। उसमें भी केवल 37 आवेदकों ने आवेदन के बाद लाइसेंस लेने के लिए रुचि दिखाई है। अतिरिक्त उपायुक्त मेजर अमित सरीन के मुताबिक जिले में दस नए ई-स्टांप के लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जो जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने ई-स्टांप के लिए आवेदन न करने वाले लाइसेंस होल्डरों के लाइसेंस भी रद करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर स्टांप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग चुका है। ऐसे में पेपर स्टांप विक्रेता का लाइसेंस बना रहने का अब कोई औचित्य ही नहीं बनता। इसलिए नहीं दिखा रहे रुचि
पेपर स्टांप बेचने वाले केवल टेबल-कुर्सी लगाकर इसकी बिक्री करते रहे हैं, लेकिन ई-स्टांप बेचने के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, आपरेटर से लेकर बूथ का होना अनिवार्य है। इन मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में लाइसेंस होल्डर का खासा खर्च भी होता है। यही कारण है कि अभी तक पेपर स्टांप बेचने वालों की रुचि ई-स्टांप को लेकर कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।