रुड़का कलां की पलविंदर बनीं सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की पहली दस्तारधारी जज Jalandhar News
जस्टिस पलविंदर कौर शेरगिल को समाज के लिए की गई सेवाओं के बदले महारानी गोल्डन जुबली मेडल भी मिल चुका है। 2012 में उन्हें सरकारी वकील नियुक्त किया गया।
गोराया [जतिंदर कुमार]। विदेशी धरती पर पंजाबी खूब नाम कमा रहे हैं। इनमें एक और नाम गांव रुड़का कलां की पलविंदर कौर शेरगिल का भी शामिल हो गया है। पलविंदर सुप्रीम कोर्ट ऑफ कोलंबिया की पहली दस्तारधारी जज नियुक्त हुई हैं। ज्ञान सिंह की लाडली ने यह सम्मान पाकर पूरे रुड़का कलां का नाम विश्व में प्रसिद्ध कर दिया है। कनाडा की न्याय मंत्री व अटॉरनी जनरल जौडी विलसन रोबोल्ड ने पलविंदर कौर की नियुक्ति का ऐलान किया। पलविंदर के जज बनने की खुशी में रुड़का कलां स्थित उनके घर में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है।
जस्टिस शेरगिल 31 मई 2017 को सेवामुक्त होने वाले जस्टिस आरनोलड बले के स्थान पर नियुक्त की गई हैं। वे कनाडा के इतिहास की पहली दस्तारधारी जज बनी हैं। ऐसा करके उन्होंने पूरी सिख कौम का सम्मान बढ़ाया है। इससे पहले वह कनाडा में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कई केस लड़ चुकी हैं। बता दें कि जस्टिस पलविंदर कौर शेरगिल को समाज के लिए की गई सेवाओं के बदले महारानी गोल्डन जुबली मेडल भी मिल चुका है। 2012 में उन्हें सरकारी वकील नियुक्त किया गया। जहां वे कनाडा के सरी शहर में अपने पति, बेटी व दो बेटों के साथ रहती हैं। पंजाब के जिला जालंधर के गांव रुड़का कलां में पैदा हुई पलविंदर कौर कनाडा के जाने-माने वकीलों में से एक हैं।
कई साल से कनाडा में रह रहा है ज्ञान सिंह का परिवार
ज्ञान सिंह का परिवार बीते कई साल से कनाडा में ही रह रहा है। पलविंदर कौर लगभग पांच साल की थी, जब परिवार समेत कनाडा चली गई। उसकी एक बहन कमलजीत कौर व एक भाई हरजिंदर सिंह है जोकि कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन का करीबी रिश्तेदार है। पलविंदर कौर की शादी अमृतपाल सिंह शेरगिल निवासी गांव जगतपुर, जिला शहीद भगत सिंह नगर से हुई और उनके दो जुड़वा बेटे व एक बेटी है। पलविंदर के अनुसार उनका व उनके पिता ज्ञान सिंह का गांव से गहरा नाता है और वे हर दूसरे-तीसरे साल गांव में जरूर आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।