Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के जाति उमरा गांव में दोहरी खुशी, पीएम शहबाज शरीफ के सीएम बेटे ने दिया पाक आने का न्योता

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 05:29 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पैतृक गांव तरनतारन का जाति उमरा है। यहां के लोग इस समय दोहरी खुशी से गदगद हैं। शहबाज के पीएम बनने के बाद उनके बेटे हमजा पाकिस्तानी पंजाब की सीएम जो बन गए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। गांव जाति उमरा के लोगों में इस कदर खुशी है कि उनके पैर जमीन पर नहीं लग रहे। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे मियां मोहम्मद नवाज शरीफ के भाई मियां शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की खुशी के साथ एक और खुशी मिली है। शहबाज शरीफ के 47 वर्षीय बेटे हमजा शहबाज शरीफ लहंदे पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब शरीफ परिवार ने अपने पुश्तैनी गांव जाति उमरा के लोगों को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में आने का न्योता दिया है ताकि शरीफ परिवार इन ग्रामीणों से अपनी खुशी सांझी कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा क्षेत्र बाबा बकाला के गांव जाति उमरा में रविवार को ग्रामीणों ने खुशी सांझी करते मियां शहबाज शरीफ को पुत्र मिया मुहम्मद हमजा शहबाज के लहंदे पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की बधाई का संदेश भेजा। यह संदेश वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया। इसके जवाब में शरीफ परिवार ने गांव जाति उमरा के निवासियों को बराबर की बधाई देते कहा कि अब मौका खुशी सांझी करने का है। शरीफ परिवार ने गांव जाति उमरा के लोगों को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने का न्योता देते हुए कहा कि इसी धार्मिक और पवित्र स्थान पर खुशी सांझी की जाएगी।

    दैनिक जागरण को जानकारी देते हुए सुपरिंटेंडेंट बलविंदर सिंह, गुरपाल सिंह फौजी, डा. दिलबाग सिंह, पंच हीरा सिंह, बलदेव सिंह व कुलवंत सिंह ने बताया कि गांव जाति उमरा के लिए इससे बड़ी खुशी ओर क्या होगी गांव से संबंधित मियां शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और उनका बेटा मियां मोहम्मद हमजा शहबाज लहंदे पंजाब के मुख्यमंत्री।

    गांव से 20 लोगों का जत्था पाकिस्तान जाने की तैयारी में

    सुपरिटेंडेंट बलविंदर सिंह ने बताया कि गांव से संबंधित 20 लोगों का जत्था गुरुद्वारा डेरा साहिब जाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार को तोहफे में क्या दिया जाए, यह अभी मशविरा किया जा रहा है। गुरुद्वारा डेरा साहिब में शरीफ परिवार से मुलाकात दौरान उनको भारत (गांव जाति उमरा) आने का न्योता दिया जाएगा। उम्मीद है कि शरीफ परिवार जल्द ही अपने पुरखों के गांव की मिट्टी को माथे से लगाएंगे।